बुधवार को सोने के दामों (Gold Price) में गिरावट के बाद आज गुरुवार को सोने में फिर तेजी देखने को मिली. सोने का भाव 150 रुपये मजबूत होकर 41,019 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. बुधवार को सोना 40,869 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. सोने के साथ चांदी में उछाल दर्ज किया है. चांदी की कीमत (Silver Price) भी 140 रुपये बढ़कर 46,881 रुपये किलो रही.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 150 रुपये मजबूत होकर 41,019 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. दिल्ली के अलावा सोने के दाम मुंबई में 40,336 , कोलकाता में  46,300 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों की कीमत क्रमश: 1,560 डॉलर प्रति औंस और 17.70 डॉलर प्रति औंस रही.

मध्य प्रदेश के इंदौर की बात की जाए तो यहां के सर्राफा बाजार में सोने में 250 और चांदी के दाम में 750 रुपये की तेजी दर्ज की गई. 

वायदा में सोना नरम और चांदी गरम

वायदा बाजार (Commodity Market) की बात की जाए तो यहां सोने में नरमी देखने को मिली. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अप्रैल महीने की डिलिवरी के लिये सोना 75 रुपये की गिरावट के साथ 40,125 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 2,313 लॉट के लिये कारोबार हुआ. सी तरह जून महीने की डिलिवरी के लिये सोना 48 रुपये गिरकर 40,290 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसमें 106 लॉट के लिये कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना 0.25 प्रतिशत नरम होकर 1,558.90 डॉलर प्रति औंस रहा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

चांदी 164 रुपये मजबूत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) में मार्च महीने की डिलिवरी के लिये चांदी का भाव 164 रुपये यानी 0.36 प्रतिशत मजबूत होकर 45,899 रुपये किलो रहा. इसमें 3,094 लॉट के लिये कारोबार हुआ. इसी प्रकार, मई महीने की डिलिवरी के लिये चांदी की कीमत 209 रुपये यानी 0.45 प्रतिशत बढ़कर 46,424 रुपये किलो रही. इसमें 38 लॉट के लिये कारोबार हुआ. अंतर्राष्ट्रीय बाजार न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.41 प्रतिशत बढ़कर 17.68 डॉलर प्रति औंस रही.