सोने के दामों में (Gold price today) सोमवार को बाजार खुलते ही जोरदार तेजी देखी गई. MCX पर सोना सुबह लगभग 10.15 बजे 442.00 रुपये की तेजी के साथ 41,839.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. MCX पर वायदा कारोबार में जून 2020 के लिए सोना 509.00 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 42092.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था. चांदी (Silver price today) सोमवार को MCX पर 799.00 रुपये की तेजी के साथ लगभग 44778.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शनिवार को गिरे थे सोने के दाम

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर से शेयर बाजार और क्रूड का मार्केट बुरी तरह टूट गया है. ऐसे ही शनिवार को सोने और चांदी में भी बड़ी गिरावट देखी गई. सोना 850 रुपए सस्‍ता होकर 42870 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया जबकि चांदी 1100 गिर गई. 1 किलो चांदी का रेट 45700 रुपए हो गया है. उधर, विदेशी बाजार से मिले निराशाजनक संकेतों से घरेलू बाजार में आई भारी गिरावट के कारण निवेशकों का करीब 11 लाख करोड़ रुपये डूब गया. सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले करीब 7 फीसदी टूटा, जबकि निफ्टी में 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

पिछले सप्ताह रहे ये रेट

शुक्रवार को वैश्विक स्तर पर गिरावट के बाद भी सटोरियों के सौदे बढ़ाने से सोने (Gold) का वायदा भाव 213 रुपये की बढ़त के साथ 42,598 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अप्रैल डिलिवरी वाला सोना 213 रुपये यानी 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 42,598 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 5,096 लॉट का कारोबार हुआ. इसी तरह जून डिलिवरी वाला सोना 303 रुपये यानी 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 42,901 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 157 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,629.90 डॉलर प्रति औंस पर था.