सोने पर गुरुवार को आया अपडेट, गिर गए दाम; चांदी भी हुई सस्ती- चेक करें लेटेस्ट रेट्स
Gold Price Today: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड में तेज उछाल दर्ज हुई है, इससे बुलियंस की कीमतों में गिरावट आई है. वायदा बाजार में सोना 249 रुपये की गिरावट लेकर 76,406 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा
Gold Price Today: कमोडिटी बाजार में सुस्ती बढ़ रही है. अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड में तेज उछाल दर्ज हुई है, इससे बुलियंस की कीमतों में गिरावट आई है. वायदा बाजार में सोना 249 रुपये की गिरावट लेकर 76,406 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. कल ये 76,655 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था. चांदी के दामों में 573 रुपये की गिरावट आई थी और ये 90,247 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी. सिल्वर कल 90,820 रुपये पर बंद हुआ था.
सर्राफा बाजार में कहां पहुंचे सोना-चांदी?
कमजोर वैश्विक रुख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत 150 रुपये की गिरावट के साथ 81,150 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. आभूषण एवं फुटकर विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण भी बहुमूल्य धातु की कीमतों पर असर पड़ा. हालांकि, चांदी 96,700 रुपये प्रति किग्रा पर स्थिर रही. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 150 रुपये की गिरावट के साथ 80,750 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई थी। इससे पहले यह 80,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. दिन के कारोबार के दौरान, सोना 1,007 रुपये गिरकर 77,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर पर आ गया था.
एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (जिंस एवं मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘अमेरिकी चुनाव के नतीजों से डॉलर इंडेक्स में मजबूती आने के कारण सोने की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया, जिसमें 78,500 रुपये और 77,500 रुपये के बीच तेजी से उतार-चढ़ाव आया.’’