Gold Rate Today: कमोडिटी बाजार में तेजी लौटती दिखाई दे रही है. कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी के बावजूद आज भारतीय वायदा बाजार में तेजी का माहौल दिखाई दे रहा है. सोना आज 200 रुपये तो चांदी 600 रुपये से ज्यादा महंगी हुई है. MCX पर आज सोना 211 रुपये के आसपास तेजी दिखाकर 71,765 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. कल ये 71,554 पर बंद हुआ था. चांदी तो 641 रुपये चढ़कर 88,523 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. मंगलवार को सिल्वर 87,882 पर बंद हुआ था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरा सोना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें एक सीमित दायरे में कारोबार कर रही हैं, जिससे बाजार को चिंता बनी हुई है, क्योंकि ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के बारे में अस्पष्टता के साथ-साथ बाजार अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों से भी संकेत ले रहा है. बॉन्ड यील्ड में मजबूती के बीच यूएस स्पॉट गोल्ड 0.21% गिरकर 2,326 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा था. वहीं, यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.2% गिरकर 2,335 डॉलर प्रति औंस पर था.

सर्राफा बाजार में सस्ते हुए सोना-चांदी

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गिरावट का असर सर्राफा बाजार में दिखाई दिया था. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती को लेकर अनिश्चितता के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मंदी के रुख को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के वायदा कारोबार में अगस्त डिलिवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 122 रुपये या 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,532 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थी. दिन के कारोबार के दौरान यह कीमती धातु 71,432 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर पर पहुंच गई.