Gold Price Today: बजट के बाद धड़ाम होने के बाद सोने-चांदी के दामों ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है. वायदा बाजार से लेकर सर्राफा बाजार हर जगह सोने के दाम इस हफ्ते बढ़ रहे हैं. बुधवार (31 जुलाई) को इसमें फिर से बड़ी तेजी नजर आ रही है. सोना मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 491 रुपये की तेजी के साथ 69,101 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. कल के कारोबार में ये 68,610 रुपये पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी 584 रुपये की तेजी के साथ 83,243 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. कल ये 82,659 रुपये पर बंद हुई थी. पिछले हफ्ते सोना-चांदी दोनों ही लगभग 4 से 5 हजार रुपये सस्ते हुए थे, लेकिन इस हफ्ते के तीन दिनों में फिर से इनमें अच्छी बढ़त आ गई है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में महंगा हुआ सोना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आभूषण विक्रेताओं की मजबूत मांग और वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बाद स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 550 रुपये की तेजी के साथ 71,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 71,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि दूसरी ओर चांदी की कीमत 84,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित रही.

इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव फिर से बढ़कर 71,250 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. इसका पिछला बंद भाव 70,700 रुपये प्रति 10 ग्राम था. व्यापारियों ने सोने की कीमतों में तेजी का श्रेय स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ताजा मांग और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत रुख को दिया.

विदेशी बाजारों में भी बढ़त पर सोना

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड बढ़त बनाए हुए हैं. यहां पर मेटल एक महीने के गेन की ओर बढ़ रहा है. स्पॉट गोल्ड 2,407 डॉलर के करीब स्थिर है तो यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.1% चढ़कर 2,405 डॉलर के स्तर पर चल रहा है. बाजार की निगाहें आज यूएस फेड की मीटिंग के फैसले पर हैं. अनुमान तो यही है कि फेड चेयरमैन ब्याज दरों को इस बार स्थिर रखेंगे और सितंबर में कटौती का स्पष्ट संकेत देंगे. मार्केट एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि अगर ऐसा होता है, तो सोने में और तेजी देखने को मिल सकती है.