Gold Price Today, 2nd August: सोने की खरीदारी एक बार फिर से भारी हो रही है. पिछले हफ्ते बड़ी गिरावट के बाद इस हफ्ते मेटल्स में जोरदार तेजी दिखाई दे रही है. भारतीय वायदा बाजार में सोना फिर धड़ाधड़ ऊपर चढ़ रहा है. MCX पर शुक्रवार (2 अगस्त) को सोना 546 रुपये (0.78%) की तेजी लेकर 70,200 रुपये के लेवल पर चल रहा था. कल मेटल 69,654 पर बंद हुआ था. सिल्वर इस दौरान 906 रुपये (1.1%) की तेजी के साथ 83,500 रुपये पर चल रहा था, जोकि कल 83,594 पर बंद हुआ था

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विदेशी बाजार में सोना वीकली गेन पर था. स्पॉट गोल्ड 0.2% की तेजी के साथ 2,451 डॉलर प्रति औंस पर था. वहीं, यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.6% ऊपर चढ़कर 2,495% पर था. तेजी के पीछे कई वजहें रहीं. सितंबर में ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती संभावनाओं के साथ मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के चलते सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है.

सर्राफा बाजार में भी चढ़ गए भाव

घरेलू मांग और सकारात्मक वैश्विक रुख के कारण स्थानीय सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 550 रुपये की तेजी के साथ 72,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. सोने और चांदी पर सीमा शुल्क में कटौती की सरकार की बजट घोषणा के कारण हुई तीव्र गिरावट से उबरते हुए सोने में लगातार तीसरे दिन तेजी आई. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 71,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि चांदी की कीमत भी 600 रुपये की तेजी के साथ 86,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. इसका पिछला बंद भाव 85,600 रुपये प्रति किलोग्राम था. इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 550 रुपये बढ़कर 72,150 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. इसका पिछला बंद भाव 71,600 रुपये प्रति 10 ग्राम था.