Gold Price Today: अमेरिका मंदी की बढ़ती आशंका से बुलियन मार्केट में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की मांग बढ़ रही है. इससे कीमतों पर भी असर पड़ रहा है. यही वजह है कि सोने की कीमतें आज भी बढ़ी हैं. MCX पर सोने का भाव शुरुआत में 60200 रुपए के पार पहुंच गया, लेकिन चंद मिनटों में ही कीमतें फिसल गईं. फिलहाल MCX गोल्ड 60170 रुपए प्रति ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है. इसी तरह चांदी की कीमतें निचले स्तरों से रिकवर करके हरे निशान में ट्रेड कर रही. MCX सिल्वर 74300 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंच गई है. शुरुआती कारोबार में भाव 74250 रुपए तक पहुंच गई थी. 

ग्लोबल बुलियन मार्केट का हाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों तेज एक्शन है. कॉमैक्स पर सोना 2005 डॉलर प्रति ऑन्स और चांदी 25 डॉलर प्रति ऑन्स के पार पहुंच गए हैं. ग्लोबल बुलियन मार्केट में हलचल की बड़ी वजह अमेरिकी इकोनॉमिक आंकड़े हैं. इसके अलावा बॉन्ड यील्ड में कमजोरी और डॉलर की मजबूती के बुलियन मार्केट में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. क्योंकि कमजोर बॉन्ड यील्ड से सपोर्ट मिल रहा, जबकि मजबूत डॉलर से दबाव बन रहा है. 

एक्सपर्ट की क्या है राय?

कमोडिटी मार्केट के जानकार और IIFL सिक्योरिटीज के वॉइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता के मुताबिक आगे सोने और चांदी दोनों की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है. MCX पर सोने का जून कॉन्ट्रैक्ट 60300 रुपए तक पहुंच सकता है. इसके लिए 59550 रुपए का स्टॉप लॉस है. MCX चांदी का जुलाई कॉन्ट्रैक्ट 76200 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है. इसके लिए 74400 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें