सोना हुआ धड़ाम, बजट में कस्टम ड्यूटी घटाने के बाद सोने-चांदी में भारी गिरावट, सीधे ₹2,000 सस्ता
Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आज गिरावट आई है. सोना 72,500 रुपये के स्तर पर आया है तो चांदी भी 89,000 के नीचे चल रहा है.
Gold Price Today: मंगलवार (23 जुलाई) को बजट की घोषणा से कमोडिटी बाजार में बड़ी हलचल दिखाई दी. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी बजट घोषणा में सोने-चांदी पर बेसिक कस्टम ड़्यूटी 4% घटाई. अब सोने-चांदी पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 10% से घटाकर 6% कर दिया गया है. बजट ऐलान के बाद सोना 2,000 रुपये लुढ़का. चांदी का भाव 3,000 रुपये से ज्यादा गिर गया. घोषणा के बाद MCX पर सोना 2036 रुपये गिरकर 70,682 रुपये पर आ गया. वहीं, चांदी इस दौरान 3,000 रुपये गिरकर 86,000 के लेवल पर आ गई थी, हालांकि, फिर इसमें थोड़ी रिकवरी देखी गई.
सुबह कहां खुले थे सोना-चांदी
सुबह कारोबार की शुरुआत के साथ ही सोने-चांदी की कीमतों में आज गिरावट आई थी. सोना 72,500 रुपये के स्तर पर आया है तो चांदी भी 89,000 के नीचे चल रही है. भारतीय वायदा बाजार (MCX) में सोना आज सुबह 176 रुपये (-0.24%) की गिरावट के साथ 72,542 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. कल के कारोबार में ये 72,718 पर बंद हुआ था. चांदी इस दौरान 338 रुपये (-0.38%) की गिरावट के साथ 88,865 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. कल ये 89,203 पर बंद हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूत सोना
Joe Biden के राष्ट्रपति पद के रेस से हटने के बाद डॉलर में कमजोरी आई है, इससे सोने में मजबूती दर्ज हो रही है. स्पॉट गोल्ड एक बार फिर से 2400 डॉलर के करीब पहुंच रहा है. स्पॉट गोल्ड 2,394 डॉलर प्रति औंस पर था. यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 2,395 डॉलर प्रति औंस पर था.
सर्राफा बाजार में आई तेजी
आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने और विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 100 रुपये की मजबूती के साथ 75,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि चांदी की कीमत 600 रुपये टूटकर 91,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 91,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. पिछले कारोबारी सत्र में शनिवार को सोना 75,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 100 रुपये बढ़कर 75,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इससे पूर्व के कारोबारी सत्र में सोना 75,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
सूत्रों ने सोने की कीमतों में तेजी का कारण अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ताजा मांग को बताया. 18 जुलाई से पिछले चार सत्रों में चांदी 3,400 रुपये प्रति किलोग्राम तक गिर चुकी है. 18 जुलाई को यह 400 रुपये की गिरावट के साथ 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.