Gold Price Today: सोने और चांदी की ताजा कीमत क्या है? फटाफट करें चेक
Gold Price Today: इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट में भी सोने में निचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिल रही. कॉमैक्स पर सोने का रेट 2000 डॉलर के पास ट्रेड कर रहा है. चांदी की कीमत भी सपाट 22.73 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा है.
Gold Price Today: बुलियन मार्केट में हल्की तेजी दर्ज की जा रही. घरेलू के साथ विदेशी बाजारों में सोने की कीमतों में तेजी है. इससे पहले सोने का रेट एक महीने के निचले स्तरों पर फिसल गया था. गिरावट की वजह अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की संभावना घट रही. इससे डॉलर और बॉन्ड यील्ड में उछाल देखने को मिला. नतीजतन, सोने और चांदी पर दबाव देखने को मिल रहा.
MCX पर सोने का रेट
घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों में मजबूती देखने को मिल रही. MCX पर सोने का भाव करीब 50 रुपए की उछाल के साथ 61552 रुपए प्रति 10 ग्राम के रेट पर ट्रेड कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत 44 रुपए की मामूली कमजोरी के साथ 71412 रुपए प्रति किलोग्राम कारोबार कर रही.
विदेशी बाजारों में सोना-चांदी
इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट में भी सोने में निचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिल रही. कॉमैक्स पर सोने का रेट 2000 डॉलर के पास ट्रेड कर रहा है. चांदी की कीमत भी सपाट 22.73 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा है.
क्यों टूट गया सोना और चांदी?
सोने और चांदी की कीमतों पर बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स में उछाल का असर है. डॉलर इंडेक्स 103 के पार 1 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया है. वहीं फेड सदस्य क्रिस्टोफर वालर ने कहा कि ब्याज दरों की कटौती में अभी वक्त लगेगा, कमेंट्स के बाद 10 साल की बॉन्ड यील्ड उछलकर 4% के पार पहुंच गया है.