Gold Price Today: वेडिंग सीजन से पहले सोने ने बढ़ाई टेंशन! कीमतें आज फिर चमकी, जानिए 10 ग्राम का ताजा भाव
Gold Price Today: ग्लोबल मार्केट में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूत रुख के चलते सर्राफा मार्केट में मजबूती रही. राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में कल सोने का भाव 80 रुपए की मजबूती के साथ 60,660 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया.
Gold Price Today: वेडिंग सीजन बस शुरू ही होने वाला है. लेकिन सोने और चांदी की कीमतों ने आम लोगों की टेंशन बढ़ा दी है. क्योंकि दोनों की कीमतों में एक बार फिर तेजी लौट आई है. MCX पर सोना के जून वायदा करीब 100 रुपए महंगा हो गया है. ताजा अपडेट के मुताबिक सोने का 10 ग्राम का रेट 60267 रुपए के पास ट्रेड कर रहा है. जबकि MCX सिल्वर की कीमतें 49 रुपए गिर गई है. 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 74763 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है.
सोने और चांदी में करें विकवाली
कमोडिटी मार्केट के जानकार और केडिया कमोडिटीज के हेड अजय केडिया के मुताबिक MCX पर सोने और चांदी में बिकवाली करें. MCX गोल्ड के लिए उन्होंने 59500 रुपए का टारगेट दिया है, जबकि स्टॉप लॉस 60600 रुपए का है. वहीं MCX सिल्वर के लिए 74200 रुपए का टारगेट दिया है. साथ ही स्टॉप लॉस 75500 रुपए का है.
विदेशी बाजारों में बुलियन के रेट्स
इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने और चांदी की कीमतों में एक्शन देखने को मिल रहा है. कॉमैक्स पर सोना 2012 डॉलर प्रति ऑन्स और चांदी 25.13 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा है. दरअसल, बुलियन की कीमतों में एक्शन की बड़ी वजह डॉलर में तेजी है. इसके अलावा ब्याज दरों में इजाफे की आशंका से भी सोने की मांग पर असर पड़ा है.
सर्राफा मार्केट में सोने-चांदी का रेट
ग्लोबल मार्केट में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूत रुख के चलते सर्राफा मार्केट में मजबूती रही. राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में कल सोने का भाव 80 रुपए की मजबूती के साथ 60,660 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,580 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. इसी तरह चांदी की कीमत भी 260 रुपए की तेजी के साथ 76,040 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. यह जानकारी HDFC सिक्योरिटीज ने दी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें