Gold Silver Price Today: इक्विटी मार्केट की तरह बुलियन मार्केट में भी सोमवार को जोरदार तेजी है. विदेशी बाजारों में सोने का रेट 2060 डॉलर के करीब पहुंच गया है. MCX पर सोने का रेट करीब 200 रुपए तक उछल गया है. चांदी की कीमतों में भी तेजी है. इसकी वजह मिडिल ईस्ट में बढ़ता टेंशन और अमेरिका में ब्याज दरों पर अनिश्चित US FED का फैसला है.

घरेलू बाजार में सोने का भाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घरेलू वायदा बाजार में सोने और चांदी का रेट बढ़ गया है. MCX पर सोने की कीमत 188 रुपए की उछाल के साथ  62550 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है. सिल्वर की कीमत में भी 220 रुपए की तेजी है. 1 किलोग्राम का भाव 72699 रुपए तक पहुंच गया है.

विदेशी बाजारों में सोना-चांदी

मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव से कॉमैक्स पर भी एक्शन देखने को मिल रहा है. कॉमैक्स पर सोने का भाव उछलकर 2057 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा. चांदी की कीमत भी 23.41 डॉलर प्रति ऑन्स पर पहुंच गई है. 

IBJA की गोल्ड ज्लैलरी की सांकेतिक रिटेल सेलिंग रेट्स 

Fine Gold (999):₹6252

22 KT:     ₹6101

20 KT:     ₹5564

18 KT:     ₹5064

14 KT:     ₹4032

(नोट: रेट्स में 3% GST और मेकिंग चार्ज को शामिल नहीं किया गया है.)