Gold Price Today: कमोडिटी बाजार में पिछले दिनों की रिकवरी के बाद मंगलवार (10 सितंबर) को एक बार फिर से गिरावट दिख रही है. सोने-चांदी में खरीदारी लौटी थी, लेकिन आज वायदा बाजार में गिरावट दर्ज हुई. इतना ही नहीं, सर्राफा बाजार में भी सोने-चांदी ने जबरदस्त गिरावट देखी. आज सुबह MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर सोना 28 रुपये गिरकर 71,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. कल ये 71,628 रुपये पर बंद हुआ था. उधर, चांदी में 177 रुपये की गिरावट आई थी और ये 83,468 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट के आसपास थी. कल ये 83,645 पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में सस्ते हुए सोना-चांदी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 700 रुपये टूटकर 73,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को सोना 74,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि सोने की ही तरह जबकि चांदी का भाव 2,000 रुपये लुढ़ककर 83,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ जिसका कारण औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से कमजोर उठाव था. इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 85,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 500 रुपए गिरकर 73,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया, जबकि पिछला बंद भाव 73,850 रुपये था.  घरेलू स्तर पर, व्यापारियों ने सोने की कीमतों में गिरावट का कारण विदेशों में कमजोर रुख के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग को बताया.