Gold Price Today: अंतरराष्टीय बाजार में गिरावट के बीच घरेलू सर्राफा बाजार में सोने के दामों में लगातार दो-तीन दिनों से गिरावट दर्ज हो रही है. फेस्टिव सीजन होने के बावजूद सोने के दाम रिकॉर्ड हाई से नीचे आ गए हैं. यहां तक कि दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना पिछले तीन दिनों में 1100 रुपये सस्ता हुआ है. वायदा बाजार में गुरुवार (10 अक्टूबर) को तेजी तो है, लेकिन यहां भी सोना 76,000 के नीचे आ चुका है, वहीं, चांदी 90,000 से नीचे ट्रेड कर रही है. 

सोना क्यों हुआ सस्ता?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर में मजबूती से लगातार छह दिन सोना नरम पड़ा है. कॉमेक्स पर स्पॉट गोल्ड 0.5% गिरकर 2607 डॉलर पर आ गया था. वहीं, यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.3% गिरकर 2,626 डॉलर पर दर्ज हुआ.

इधर, घरेलू वायदा बाजार में आज सोने-चांदी दोनों में ही बढ़त दर्ज हुई. सोना सुबह करीब 100 रुपये की तेजी के साथ 75,030 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. कल ये 74,934 पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी 197 रुपये की तेजी के साथ 89,069 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर चल रही थी, जोकि कल 88,872 पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में कितने सस्ते हुए सोने-चांदी?

कमजोर घरेलू मांग के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई. सोना 600 रुपये गिरकर 77,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मंगलवार को सोना 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, चांदी की कीमत भी 2,800 रुपये लुढ़ककर 91,200 रुपये प्रति किलोग्राम रही जो एक दिन पहले 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 600 रुपये गिरकर 77,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू मांग में सुस्ती के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई है.