Gold price today in India: अमेरिका और इरान के बीच बढ़े तनाव और अंतरराष्ट्रीय कारणों के चलते सोना रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. सोमवार सुबह ही सोने (Gold price) के फरवरी वायदे में रेट 41000 रुपये प्रति दस ग्राम से ऊपर चले गए. ये पिछले सात सालों में सोने के सबसे अधिक रेट हैं. बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक सोने में हर गिरावट में निवेशकों को खरीददारी करनी चाहिए. साल के अंत तक सोने में मोटा रिटर्न मिलने की संभावना है.

 

इस वजह से बढ़ रहे हैं सोने के दाम
अमेरिका और इरान के बीच बढ़े तनाव के बाद पूरी दुनिया में निवेशकों में हलचल है. इस तनाव के चलते आने वाले दिनों में कच्चे तेल के दामों में तेजी देखी जा सकती है. ऐसे में सोने को एक सुरक्षित निवेश के तौर पर देखा जा रहा है. ज्यादातर निवेशक अपने पैसे को सुरक्षित रखने के लिए सोने में निवेश कर रहे हैं. इसके चलते सोने के दामों में लगातार तेजी देखी जा रही है.
 
सोने ने तोड़ा रिकॉर्ड
सोने के दामों में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेजी रही. सोना 1.4 फीसदी की तेजी के साथ 1573.14 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच चुका है. इससे पहले सोने में सबसे अधिक तेजी 10 अप्रैल 2013 को दखी गई थी. इस दिन सोना 1.8 फीसदी की तेजी के साथ 1579.55 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया था.
 
MCX पर रिकॉर्ड तेजी
सोना सोमवार को MCX पर सुबह 9.20 बजे 2.3 फीसदी की तेजी के साथ 955 रुपये बढ़ कर फरवरी वायदे में 41067 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. बाजार विशेषज्ञों के के मुताबिक सोने में निवेश मोटा मुनाफा दे सकता है. सोने में हर गिरावट पर खरीददारी की राय दी जा रही है. बाजार के जानकारों के मुताबक जल्द ही सोना 41200 रुपये प्रति दस गाम के स्तर को तोड़ सकता है.
 
सोने में मिलेगा मोटा मुनाफा
फिलहाल सोना अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 1579.55 डॉलर प्रति औंस के करीब कारोबार कर रहा है. किटको डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर आप लम्बी अवधि के लिए सोने में निवेश करते हैं तो आपको काफी मोटा मुनाफा मिल सकता है. अगले दो से तीन सालों में सोना 2000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है.
 
 
 
दिल्ली में सोना 41 हजार के पार पहुंचा
अमेरिका और ईरान के फौजी तनाव में दिल्ली में सोने की कीमतें (Gold price today Delhi) 41 हजार रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच रही हैं. शुक्रवार को ही सोना 752 रुपये के बड़े उछाल के साथ 40,652 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. जबकि गुरुवार को इसकी कीमत 40 हजार रुपए से नीचे 39,900 रुपये प्रति दस ग्राम पर थीं. HDFC सिक्यॉरिटीज के मुताबिक, चांदी (silver price today Delhi) भी 960 रुपये की तेजी के साथ 48,870 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.