अमेरिका और ईरान के फौजी तनाव में दिल्ली में सोने की कीमतें 41 हजार रुपए के पास पहुंच रही हैं. शुक्रवार को ही सोना 752 रुपये के बड़े उछाल के साथ 40,652 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. जबकि गुरुवार को इसकी कीमत 40 हजार रुपए से नीचे 39,900 रुपये प्रति दस ग्राम पर थीं. HDFC सिक्यॉरिटीज के मुताबिक, चांदी भी 960 रुपये की तेजी के साथ 48,870 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारों की मानें तो अगले एक हफ्ते सोने की कीमतें में गिरावट के आसार कम हैं. 15 जनवरी को अमेरिका और चीन में ट्रेड हस्ताक्षर होने के बाद सोना सस्ता हो सकता है. हालांकि तब तक शादी-ब्‍याह का भी दौर शुरू हो जाएगा. 

रुपया भी कमजोर हुआ

पिछले कारोबारी दिन में चांदी 47,910 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. HDFC सिक्यॉरिटीज के (परामर्श प्रमुख-पीसीजी) देवर्ष वकील ने कहा कि वैश्विक बाजार में मजबूत कीमत और रुपये में कमजोरी से दिल्ली में 24 कैरेट वाले सोने का हाजिर भाव 40,652 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.

सोने के भाव

देश के हाजिर बाजार में 999 शुद्धता यानी फाइन सोने का भाव शुक्रवार को 887 रुपये की तेजी के साथ 40,092 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं, 995 शुद्धता यानी 24 कैरट शुद्धता वाले सोने का दाम हाजिर बाजार में 39,931 रुपये प्रति 10 ग्राम था. चांदी का भाव पिछले सत्र से 990 रुपये की तेजी के साथ 47,330 रुपये प्रति किलो था.

विदेशी असर

इंडिया बुलियन एवं ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुलियन में आई तेजी के कारण घरेलू बाजार में सोने और चांदी के दाम में जबरदस्त उछाल आया है और सोने का भाव रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर चला गया है.

चीनी नववर्ष

केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि सोना-चांदी के दाम में आई मौजूदा तेजी की वजह भूराजनीतिक तनाव है, लेकिन चीन में इस महीने 25 जनवरी से नये साल का उत्सव शुरू हो रहा है, जिसकी खरीदारी से भी सोने के दाम को सपोर्ट मिल रहा है. वहीं, डॉलर में आई कमजोरी से भी बुलियन में निवेश मांग बनी हुई है.