शेयर बाजार के हड़कंप से महंगा हुआ सोना, चांदी में भी आई तेजी, जानें क्या हैं नए रेट
जून महीने की डिलिवरी के लिये सोना 651 रुपये यानी 1.6 प्रतिशत बढ़कर 41,441 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.
शेयर बाजार में भूचाल आया हुआ है. आज सोमवार को शेयर बाजार में एक बार फिर बड़ी गिरावट देखने को मिली. आज सेंसेक्स में 2700 अंकों तक और निफ्टी में 700 अंकों तक की गिरावट देखने को मिली. शेयर बाजार की इस बड़ी टूट का असर सोने-चांदी पर देखने को मिल रहा है. एक तरफ जहां शेयर मार्केट लगातार गोते खा रहा था, वहीं सोना और चांदी की कीमतों में लगातार उछाल आ रहा था.
मजबूत वैश्विक रुख के बीच सटोरियों के सौदे बढ़ाने से सोमवार को वायदा बाजार में सोना 678 रुपये चढ़कर 41,026 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने की डिलिवरी के लिये सोना 678 रुपये यानी 1.68 प्रतिशत मजबूत होकर 41,026 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इसमें 3,833 लॉट के लिये कारोबार हुआ.
इसी प्रकार, जून महीने की डिलिवरी के लिये सोना 651 रुपये यानी 1.6 प्रतिशत बढ़कर 41,441 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इसमें 994 लॉट के लिये कारोबार हुआ. इंटरनेशनल स्तर पर न्यूयार्क में सोना 1.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,542.70 डॉलर प्रति औंस रहा.
चांदी में भी मजबूती
चांदी की कीमतों में भी 13 रुपये मजबूत होकर 40,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. मल्टी कमोडटी एक्सचेंज में मई महीने की डिलिवरी के लिये चांदी 13 रुपये यानी 0.03 प्रतिशत मजबूत होकर 40,500 रुपये प्रति किलोग्राम रही. इसमें 4,879 लॉट के लिये कारोबार हुआ.
जुलाई महीने की डिलिवरी के लिये चांदी की कीमत 21 रुपये यानी 0.05 प्रतिशत बढ़कर 41,050 रुपये प्रति किलोग्राम रही. इसमें 48 लॉट के लिये कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.69 प्रतिशत चढ़कर 14.60 डॉलर प्रति औंस रहा.
क्रूड में गिरावट
नरम वैश्विक संकेतों के बीच बिचौलियों के सौदे घटाने से सोमवार को वायदा बाजार में कच्चा तेल का भाव 4.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,287 रुपये प्रति बैरल पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में मार्च डिलिवरी के लिए कच्चा तेल 109 रुपये या 4.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,287 रुपये प्रति बैरल पर आ गया. इसमें 42,117 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
इसी तरह अप्रैल डिलिवरी के लिए कच्चा तेल 111 रुपये या 4.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,347 रुपये प्रति बैरल के भाव पर आ गया. इसमें 2,581 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
वैश्विक स्तर पर, वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड ऑयल 3.47 फीसदी गिरकर 30.63 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 5.20 फीसदी की गिरावट के साथ 32.09 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.