Gold Price Today: सोने-चांदी के भावों में गुरुवार (20 जून) को तेजी नजर आ रही है. बीते हफ्ते की सुस्ती के बाद इस हफ्ते मेटल्स फिर से ऊपर चढ़ने लगे हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार की बढ़त को देखते हुए सोना आज सुबह में भारतीय वायदा बाजार में 168 रुपये की तेजी के साथ 71,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर दर्ज हुआ. लेकिन फिर सोना 400 रुपये चढ़कर 72,121 रुपये पर पहुंच गया. बुधवार को ये 71,732 पर बंद हुआ था. चांदी एक बार फिर से 90,000 के पार निकल गई है. आज सुबह ये 1118 रुपये की तेजी के साथ 90,593 रुपये प्रति 10 किलोग्राम के लेवल पर दर्ज हुआ. हालांकि, 11 बजे के बाद ये लगभग 1500 रुपये चढ़ गया और 90,964 पर ट्रेड कर रही थी. कल ये 89,475 रुपये पर बंद हुई थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कैसा है कारोबार?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिका में कमजोर रिटेल सेल्स डेटा के बाद ब्याज दरों में कटौती की आशाएं मजबूत होने से गोल्ड की कीमतें स्थिर चल रही हैं. स्पॉट गोल्ड 0.1% की तेजी के साथ 2,331 डॉलर प्रति औंस पर था. वहीं, यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.1 पर्सेंट गिरकर 2,345 डॉलर पर पहुंचा. स्पॉट सिल्वर में 0.1 पर्सेंट की गिरावट आई थी और ये 29.49 डॉलर पर दर्ज हुआ.

सर्राफा बाजार में उछले थे दाम

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 80 रुपये मजबूत होकर 72,430 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था. मंगलवार को सोना 72,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 100 रुपये की तेजी के साथ 91,400 रुपये प्रति किलो हो गई थी. पिछले कारोबारी सत्र में यह 91,300 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी. अमेरिका में खुदरा बिक्री के उम्मीद से कमजोर आंकड़ों के बाद बुधवार को सोने में थोड़ा सकारात्मक रुख देखने को मिला, जिससे सर्राफा कीमतों में तेजी आई.