सोने ने किया निवेशकों को मालामाल, फिर लगाई लंबी छलांग, जानें क्या रहा भाव
Gold price today: एचडीएफसी (HDFC) सिक्योरिटीज के मुताबिक इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44,570 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. सोने की तर्ज पर चांदी भी 192 रुपये की बढ़त के साथ 48,180 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के तेजी से फैलने के बीच निवेशकों का निवेश के सुरक्षित विकल्प सोने (Gold price today) की ओर रुख बना हुआ है. इसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में शुक्रवार को 773 रुपये की लंबी छलांग के साथ 45,343 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी (HDFC) सिक्योरिटीज के मुताबिक इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44,570 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था.
सोने की तर्ज पर चांदी भी 192 रुपये की बढ़त के साथ 48,180 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इससे पिछले सत्र में यह 47,988 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (Commodity) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरट सोने का हाजिर भाव 773 रुपये की बढ़त के साथ 45,300 रुपये के स्तर को पार कर गया. रुपया भी 23 पैसे के नुकसान में था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,678 डॉलर प्रति औंस पर था. चांदी 17.34 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (Commodity) नवनीत दमानी ने कहा fd तेजी से फैलते कोरोना वायरस के आर्थिक प्रभाव को लेकर आशंकित निवेशक सोने की ओर रुख कर रहे हैं. इससे सोने की कीमतों में तेजी का रुख बना है. चीन के बाहर अमेरिका, भारत, दक्षिण कोरिया, ईरान और कुछ अन्य देशों में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.
वैश्विक बाजारों के स्थिर रुख के बीच सटोरियों के अपने सौदे बढ़ाने से सोना वायदा भाव शुक्रवार को 162 रुपये तक चढ़ गया. एमसीएक्स पर अप्रैल डिलिवरी सोने का वायदा भाव 162 रुपये यानी 0.36 प्रतिशत बढ़कर 44,620 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसके लिए 3,076 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी तरह जून डिलिवरी के लिए यह भाव 117 रुपये यानी 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 44,850 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसके लिए 445 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.53 प्रतिशत बढ़कर 1,676.90 डॉलर प्रति औंस रहा.
वैश्विक बाजार में चांदी के कमजोर रुख के बीच सटोरियों के अपने सौदे में कटान से चांदी वायदा भाव शुक्रवार को 152 रुपये तक गिर गया. एमसीएक्स पर मई डिलिवरी चांदी का वायदा भाव 152 रुपये यानी 0.32 प्रतिशत घटकर 47,220 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. इसके लिए 2,598 लॉट का कारोबार हुआ.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इसी तरह जुलाई डिलिवरी के लिए यह भाव 64 रुपये यानी 0.13 प्रतिशत टूटकर 47,811 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसके लिए 12 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी भाव 0.07 प्रतिशत गिरकर 17.38 डॉलर प्रति औंस रहा.