ऊंची लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना बुधवार को 311 रुपये चढ़ गया. रुपये में गिरावट ने इसमें और मदद की और यह 40,241 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. मंगलवार को सोना भाव 39,930 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 311 रुपये चढ़ गया. यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को सोना भाव में बढ़त का प्रभाव है. दिन में कारोबार के दौरान रुपये में 13 पैसे की गिरावट थी . इससे भी देश में सोना भाव तेज हुआ.

चार महानगरों में सोने के दाम

बुधवार को दिल्ली में सोना 40,241 रुपये (प्रति 10 ग्राम), मुंबई में 40,375 रुपये (प्रति 10 ग्राम), चेन्नई में 39,220 और कोलकाता में सोना 38,680 रुपये प्रति तोला के हिसाब से बिका. 

चांदी की बात करें तो चांदी भाव 468 रुपये गिरकर 35,948 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. मंगलवार को यह 36,416 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था. दिल्ली में चांदी 35,948 रुपये  (प्रति किलोग्राम), मुंबई में 35,515 रुपये  (प्रति किलोग्राम), चेन्नई में 37,500  (प्रति किलोग्राम) और कोलकाता में 39,000 रुपये  (प्रति किलोग्राम) के हिसाब से बिकी. 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी के भाव क्रमश: 1,490 डॉलर और 12.38 डॉलर प्रति औंस रहे. इस बीच सेंसेक्स 1,709.58 अंक गिरकर 28,869.51 अंक पर बंद हुआ.

चांदी 722 रुपये टूटी

वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच चांदी का वायदा भाव बुधवार को 722 रुपये की गिरावट के साथ 34,731 रुपये किलो पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी मई डिलिवरी 722 रुपये यानी 2.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 34,731 रुपये किलो पर आ गयी. इसमें 6,201 लॉट के लिये कारोबार हुआ. इसी तरह जुलाई डिलिवरी चांदी का भाव 714 रुपये यानी 1.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 35,228 रुपये किलो पर आ गया. इसमें 443 लॉट के लिये कारोबार हुआ. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 12.48 डॉलर प्रति औंस रही. विश्लेषकों के अनुसार मुख्य रूप से वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख से चांदी की कीमतों में गिरावट आई.