कोरोना के कहर का असर महंगी धातुओं पर भी पड़ा है. शुक्रवार को सोना (Gold) 1,097 रुपये टूटकर 42,600 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. HDFC सिक्योरिटीज के अनुसार रुपये में बढ़त के बीच निवेशकों ने अन्य संपत्तियों की ओर रुख किया है जिससे सोने में गिरावट आई. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार भी दस प्रतिशत से अधिक टूटने के बाद अंत में अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए. इससे पिछले सत्र में सोना 43,697 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. सोने की तर्ज पर चांदी भी 1,574 रुपये के नुकसान के साथ 44,130 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. गुरुवार को चांदी 45,704 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. 

HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरट सोने का हाजिर भाव 1,000 रुपये से अधिक के नुकसान पर चल रहा था. पटेल ने कहा कि रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप के बाद रुपया 23 पैसे की बढ़त में था. वैश्विक स्तर पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,584 डॉलर प्रति औंस पर था. वहीं चांदी गिरावट के साथ 15.65 डॉलर प्रति औंस पर रही.

उधर, वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच सटोरियों के सौदे कम करने से वायदा बाजार में सोना (Gold rate today) शुक्रवार को 353 रुपये की गिरावट के साथ 41,853 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अप्रैल महीने की डिलिवरी के लिये सोना 353 रुपये यानी 0.84 प्रतिशत गिरकर 41,853 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इसमें 4,338 लॉट के लिये कारोबार हुआ.

इसी प्रकार, जून महीने की डिलिवरी के लिये सोना 432 रुपये यानी 1.01 प्रतिशत घटकर 42,391 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इसमें 996 लॉट के लिये कारोबार हुआ. विश्लेषकों के अनुसार कमजोर वैश्विक रुख से धारणा प्रभावित हुई. वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,587.60 डॉलर प्रति औंस रहा.

गुरुवारक को भारतीय वायदा बाजार में सोने का भाव पिछले सत्र के मुकाबले 1,500 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा टूटा और चांदी में 2,700 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चार फीसदी लुढ़का और चांदी में करीब सात फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

MCX पर सोने के अप्रैल अनुबंध में रात पिछले सत्र के मुकाबले 1,532 रुपये यानी 3.53 फीसदी की गिरावट के साथ 41,823 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था जबकि कारोबार के दौरान सोना 41,567 रुपये प्रति 10 ग्राम तक टूटा.

वहीं, चांदी के मई अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 2,707 रुपये यानी 5.91 फीसदी की गिरावट के साथ 43,119 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान चांदी लुढ़ककर 42,917 रुपये प्रति किलो स्तर तक गिरी.