पिछले कुछ दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने के दाम में भारी तेजी के चलते सरकार ने सोने का आयात शुल्क मूल्य (टैरिफ वैल्यू) 31 डॉलर ( लगभग 2220.61 रुपये) प्रति 10 ग्राम बढ़ा दिया है. सोने के दाम में जबरदस्त तेजी को देखते हुए केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड ने इस बार समय से पहले इसके आयात शुल्क मूल्य में बदलाव किया है. यह वह मूल्य है, जिसके आधार पर सोने-चांदी पर आयात शुल्क लगाया जाता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतना बढ़ाया गया शुल्क

आम तौर पर महीने के अंतिम कारोबारी दिन और इसके एक पखवाड़े बाद इसकी समीक्षा की जाती है. बोर्ड ने 14 फरवरी को सोने का आयात शुल्क मूल्य 507 डॉलर प्रति 10 ग्राम और चांदी का 569 डॉलर प्रति किलोग्राम तय किया था. आज सोने का आयात शुल्क मूल्य बढ़ाकर 538 डॉलर प्रति 10 ग्राम कर दिया गया, जबकि चांदी के लिए इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.

बुधवार सुबह भी गिरे सोने के दाम

सोने के दामों में (Gold price today) लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी बाजार खुलते ही जोरदार गिरावट देखी गई. MCX पर सोना सुबह लगभग 9.30 बजे 268.00 रुपये की गिरावट के साथ 42,520.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. MCX पर वायदा कारोबार में जून 2020 के लिए सोना 263.00 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 42740.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था. चांदी (Silver price today) बुधवार को MCX पर 549.00 रुपये की कमजोरी के साथ लगभग 47,018.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.

 

 

दिल्ली में सोने में आई इतनी गिरावट

सोना (Gold price today in delhi) के भाव में साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. रुपए में आई मजबूती और ग्लोबल मार्केट में बिकवाली से मंगलवार को सोने के भाव में साल 2020 की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव (Gold Prices) 954 रुपए प्रति 10 ग्राम गिर गया. सोना (Gold price today in delhi) के भाव में साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. रुपए में आई मजबूती और ग्लोबल मार्केट में बिकवाली से मंगलवार को सोने के भाव में साल 2020 की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव (Gold Prices) 954 रुपए प्रति 10 ग्राम गिर गया.