सस्ता हुआ सोना, सर्राफा बाजार में 10 ग्राम के भाव में आई बड़ी गिरावट, जानें नया रेट
विदेशी बाजारों में गिरावट और भारतीय रुपए में आई मजबूती के चलते घरेलू बाजार में सोने और चांदी के भाव में बड़ी गिरावट देखने को मिली है.
विदेशी बाजारों में गिरावट और भारतीय रुपए में आई मजबूती के चलते घरेलू बाजार में सोने और चांदी के भाव में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने के दाम (Gold Price today) 210 रुपए गिर गए. वहीं, 1 किलोग्राम चांदी की कीमतों में 1000 रुपए से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है.
एक्सपर्ट्स का मानना है कि अच्छे आर्थिक आंकड़ों की वजह से अमेरिकी डॉलर में मजबूती लौटी है. अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी, कोरोना वायरस के इलाज की उम्मीद और अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड डील की संभावना ने सोने और चांदी पर दबाव बनाने का काम किया है. यही वजह है कि घरेलू बाजार में भी आज फिर से सोना सस्ता हुआ है.
सोने का नया भाव
HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को 24 कैरेट सोने के दाम 52,173 रुपए प्रति दस ग्राम से गिरकर 51,963 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए है. इस दौरान कीमतों में 210 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है. वहीं, मुंबई में 99.9 फीसदी वाले सोने के दाम गिरकर 51000 रुपए के नीचे फिसल गए है. बुधवार को 24 कैरेट सोने के दाम 50983.00 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए.
चांदी का नया भाव
बुधवार को चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है. दिल्ली सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी के दाम 66,255 रुपए से गिरकर 65,178 रुपए पर आ गए हैं. इस दौरान कीमतों में 1,077 रुपए की गिरावट आई है. वहीं, मुंबई में चांदी के दाम गिरकर 62541 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गए हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
अब आगे क्या होगा
कोटक सिक्योरिटीज की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, बुलियन मार्केट की नज़रें अब अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) के भाषण पर टिकी हैं. गुरुवार को बैठक में आर्थिक हालात के बारे में केंद्रीय बैंक के नजरिए का पता चलेगा.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के मुताबिक, जैक्सन हॉल में ब्याज दरों में नरमी जारी रहने के संकेत मिल सकते हैं तो इससे डॉलर में कमजोरी दिख सकती है. ऐसे में सोने के दाम चढ़ेंगे. उनका कहना है कि दिसबंर अंत तक सोना 60 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के पार जा सकता है.