और सस्ता हुआ 24 कैरेट सोना, जानें सर्राफा बाजार में कितनी है 10 ग्राम की कीमत
2 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार करने के बाद बुधवार को भी सोने का भाव और नीचे फिसल गया. दिल्ली के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना अब और सस्ता मिलेगा.
2 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार करने के बाद बुधवार को भी सोने का भाव और नीचे फिसल गया. दिल्ली के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना अब और सस्ता मिलेगा.रुपए की मजबूती के चलते स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 35 रुपए गिरकर 38,503 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रह गया. हालांकि, चांदी के भाव में 147 रुपए की तेजी रही. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, मूल्यवान धातु का भाव इससे पहले मंगलवार को 38,538 रुपए पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत 147 रुपए बढ़कर 45,345 रुपए किलो पर पहुंच गई. मंगलवार को यह 45,198 रुपए रही थी.
क्यों टूटा 24 कैरेट सोने का भाव
HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल के मुताबिक, रुपए की विनिमय दर में गिरावट के कारण दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 35 रुपए टूटा. डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार दूसरे दिन कारोबार के दौरान करीब 15 पैसे मजबूत हुआ. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी करेंसी के मुकाबले रुपया शुरूआती कारोबार में 10 पैसे मजबूत होकर 71.40 पर पहुंच गया.
घरेलू शेयर बाजारों में अच्छी शुरूआत तथा पूंजी प्रवाह बने रहने से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई. वैश्विक बाजार में सोना और चांदी दोनों में गिरावट रही. इनके भाव क्रमश: 1,459 डॉलर प्रति औंस और 17.02 डॉलर प्रति औंस रहे. पटेल ने कहा- अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता के सकारात्मक नतीजे पर पहुंचने की उम्मीद में अंतरराष्ट्रीय बाजारों के अनुरूप घरेलू बाजार में सोने के भाव में नरमी रही.
सोना वायदा का भाव भी गिरा
वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत मिलने के बाद स्थानीय वायदा बाजार में निवेशकों के अपने सौदे कम करने से बुधवार को सोना 96 रुपए गिरकर 37,622 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवरी वाले सोना वायदा कारोबार में भाव 96 रुपए यानी 0.25 फीसदी गिरावट देखने को मिली. इस अनुबंध में 1,624 लॉट के लिए कारोबार किया गया.
वहीं, फरवरी वायदा सौदों में सोने का भाव 79 रुपए यानी 0.21 फीसदी घटकर 37,714 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. इसमें 321 लॉट के लिए कारोबार हुआ. एक्सपर्ट्स का मानना है कि ग्लोबल मार्केट के कमजोर संकेत से निवेशकों ने यहां भी अपने सौदे कम किए हैं, जिससे भाव नीचे रहा. न्यूयार्क में सोना 0.12 फीसदी गिरकर 1,465.60 डालर प्रति ओंस पर रहा.
चांदी वायदा भाव 180 रुपए लुढ़का
ग्लोबल बाजारों में नरमी के रुख को देखते हुए सटोरियों ने भी अपने सौदे कम करने शुरू कर दिए. बुधवार को स्थानीय वायदा बाजार में चांदी 180 रुपए लुढ़ककर 44,255 रुपए क्विंटल रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर में माल सुपुर्दगी के अनुबंध में चांदी वायदा भाव 180 रुपए यानी 0.41 फीसदी गिरकर 44,255 रुपए किलो रही. इस अनुबंध में 2,691 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
वहीं, अगले साल मार्च के डिलिवरी सौदे में चांदी 238 रुपए यानी 0.53 फीसदी गिरकर 44,928 रुपए किलो रही. इस अनुबंध के तहत 522 लॉट के लिए कारोबार हुआ. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, वैश्विक बाजारों में नरमी के रुख को देखते हुए सटोरियों ने भी अपने सौदों की कटान की, जिससे बाजार में गिरावट का रुख रहा. न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.28 फीसदी गिरकर 17.14 डालर प्रति ट्रांय ओंस पर रहा.