सोने और चांदी के (gold and silver price) दामों में सोमवार को एक बार फिर गिरावट देखी गई. सोमवार को दोपहर 3 बजे बजे के करीब MCX पर सोना लगभग 236.00 रुपये की गिरावट के साथ 37795.00 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी 326.00 रुपये की गिरावट के साथ 44180.00 रुपये प्रति किलो की दर से कारोबार कर रही थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शनिवार को दामों में आई थी तेजी  

सोना शनिवार को लगभग 250 रुपए की तेजी के साथ 39,520 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था. वहीं चांदी लगभग 275 रुपए की बढ़त के साथ 46,025 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी. बाजार के जानकारों के मुताबिक अमेरिका और चीन की की ट्रेड को लेकर चल रही बातचीत सकारात्मक रहती है तो आने वाले दिनों में सोने के रेट में कमी देखी जा सकती है. वहीं MCX पर सोना 2020 में 37 से 38 हजार प्रति दस ग्राम के बीच ट्रेड कर रहा है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ये रहे रेट

लंदन और न्यूयॉर्क से शुक्रवार को सोना हाजिर 7.80 डॉलर बढ़ कर 1,463.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. अमेरिकी सोना वायदा फरवरी के लिए 9.60 डॉलर की तेजी के साथ 1,470.40 डॉलर प्रति औंस पर रहा. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सप्ताह के अंत में चांदी के दामों में लगभग 0.07 डॉलर की बढ़त देखी गई और चांदी 17 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.

सोने में निवेश का शानदार मौका

मोदी सरकार (Modi Government) एक बार फिर सोने में निवेश का बेहतर मौका लेकर आई है. सोने में निवेश की सरकारी योजना सोवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) के सातवें चरण में आम लोग आज 2 दिसंबर से निवेश कर सकते है. सोवरेन गोल्ड बॉन्ड में 2 से 6 दिसंबर के बीच ही निवेश किया जा सकता है. ने में निवेश की सरकारी योजना सोवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) के तहत सोने की खरीद पर हर ग्राम पर 50 रुपये की छूट दी जा रही है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में ऑनलाइन निवेश करने वाले ग्राहकों के लिए एक ग्राम सोने की कीमत 3,745 रुपये पड़ेगी. ऐसे में बाजार की तुलना में आपको 207 रुपये प्रति ग्राम कम कीमत पर सोना मिल रहा है. यानी 10 ग्राम सोने के हिसाब से 2,070 रुपये कम चुकाएंगे.