सोना-चांदी (Gold-Silver) में गिरावट का दौर जारी है. सर्राफा बाजार (Sarafa Bazar) में बुहस्पतिवार को सोने की कीमत (Gold Price) 53 रुपये घटकर 39,007 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती का रुख बनने से कीमती धातुओं में नरमी का रुख रहा. चांदी की कीमत (Silver Price) भी मामूली 20 रुपये की गिरावट के साथ 45,830 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. बुधवार को यह 45,850 रुपये किलो पर बंद हुई थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रुपये की विनिमय दर में में मामूली सुधार के साथ दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 53 रुपये नीचे रहा. शादी-ब्याह के लिये मांग बढ़ने से सोने के हाजिर बाजार में तेजी आने की पूरी उम्मीद है.

इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव मामूली तेजी के साथ 1,472.70 डॉलर प्रति औंस रहा. चांदी थोड़ी नीचे 17.10 डॉलर प्रति औंस रही.

वायदा बाजार में भी टूटे सोना-चांदी

सर्राफा बाजार (Sarafa Bazar) के साथ-साथ गुरुवार को सोने (Gold Rate) का वायदा भाव 47 रुपये टूटकर 38,108 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) मे सोने का दिसंबर अनुबंध 47 रुपये या 0.12 प्रतिशत के नुकसान से 38,108 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। इसमें 1,876 लॉट का कारोबार हुआ.

 

देखें Zee Business LIVE TV

सोने का फरवरी आपूर्ति वाला अनुबंध 32 रुपये या 0.08 प्रतिशत के नुकसान से 38,190 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. इसमें 409 लॉट का कारोबार हुआ.

एमसीएक्स (MCX) में चांदी का दिसंबर अनुबंध 125 रुपये या 0.28 प्रतिशत के नुकसान से 44,694 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें 3,445 लॉट का कारोबार हुआ.

इसी तरह चांदी का मार्च आपूर्ति वाला सौदा 109 रुपये या 0.24 प्रतिशत के नुकसान से 45,326 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें 99 लॉट का कारोबार हुआ.