Gold Price Today: सोने में तेज उतार-चढ़ाव, गिर गए रिटेल भाव; लेकिन चांदी में बढ़त
Gold Price Today: सोने के दाम में कल रिबाउंड दिखा था, लेकिन आज गुरुवार को वायदा बाजार में यहां फिर से सुस्ती दिखाई दे रही है. सोना ओपनिंग के साथ ही उतार-चढ़ाव देख रहा है. वहीं, चांदी में आज ठीक-ठाक बढ़त है.
Gold Price Today: सोने के दाम में कल रिबाउंड दिखा था, लेकिन आज गुरुवार को वायदा बाजार में यहां फिर से सुस्ती दिखाई दे रही है. सोना ओपनिंग के साथ ही उतार-चढ़ाव देख रहा है. वहीं, चांदी में आज ठीक-ठाक बढ़त है. हालांकि, सर्राफा बाजार के भाव पर नजर डालें तो कल सोना-चांदी, दोनों ही सस्ते हुए थे. चांदी में तो बड़ी गिरावट आई थी. खैर, आज सुबह के कारोबार में सोना सपाट कारोबार कर रहा था और 71,465 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था. कल इसकी क्लोजिंग 71,466 रुपये पर हुई थी. इस दौरान चांदी 122 रुपये की तेजी के साथ 83,687 रुपये पर चल रही थी. ये कल 83,565 पर बंद हुई थी.
रिटेल बाजार में क्या है सोने-चांदी का भाव
दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 450 रुपये की गिरावट के साथ 73,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा. विदेशी बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में सोने में यह गिरावट आई है. इससे पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 74,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, चांदी की कीमत भी 1,650 रुपये लुढ़ककर 83,600 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 85,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
इसके अतिरिक्त, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 450 रुपये की गिरावट के साथ 73,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. व्यापारियों ने कहा कि घरेलू स्तर पर आभूषण विक्रेताओं और खुदरा खरीदारों की कमजोर मांग के साथ-साथ वैश्विक प्रभाव के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई.