सोने के दाम में (gold price today) 05-10-2020 को बाजार खुलते ही जोरदार गिरावट देखी गई. कुछ ही देर में सोना और चांदी एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट पर कारोबार कर रहे थे. सुबह लगभग 10.00 बजे सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर लगभग 522.00 रुपये की गिरावट के साथ 50048.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. चांदी 708.00 रुपये की गिरावट के साथ 60437.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार के जानकारों के मुताबिक आने वाले दिनों में सोने के दामों में और गिरावट देखी जाएगी. सोना 48 हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक जा सकता है. वहीं दिवाली तक सोने में एक बार फिर तेजी देखी जाएगी. दिसंबर अंत तक सोना अपने अब तक सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच सकता है. मोतीलाल ओसवाल के असोसिएट वाइस प्रेसिडेंट अमित ससेजा के मुताबिक स्पॉट गोल्ड का  $1,840 per ounce पर अच्छा सपोर्ट है. एमसीएक्स पर सोना 48 हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक जाने की संभावना है. वहीं दिवाली तक एक बार फिर सोने के दामों में तेजी दिखेगी. उन्होंने निवेशकों को सलाह दी कि सोने में हर 500 से 600 रुपये की गिरावट पर निवेश किया जा सकता है.  

एंजल ब्रोकिंग के कमोडिटी और करेंसी के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक सोने के दामों में गिरावट देखी जा सकती है. दिवाली तक सोने के दामों में एक बार फिर तेजी देखी जाएगी. दिवाली तक सोना फिर से 52500 से 53000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है. वहीं सोने के दाम एमसीएक्स पर ये 55000 और रिटेल बुलियन में 57000 तक जा सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

निवेश शुरू करने का अच्छा मौका

महामारी की वजह से दुनिया भर के स्टॉक मार्केट में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. धीरे-धीरे शेयर बाजारों में रिकवरी आ रही है. सोने की कीमतों में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. सर्राफा बाजार में सोना अपने ऑल टाइम हाई से 30 सितंबर तक 5684 रुपए प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है. चांदी भी अपने शिखर से 16034 रुपए सस्ती हो चुकी है. ऐसे में इस समय सोने में निवेश शुरू करने का अच्छा मौका है.