सोने के दामों में मंगलवार को बाजार खुलते ही गिरावट देखी गई. सुबह लगभग 10.00 बजे सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 335.00  रुपये की गिरावट के साथ 45472.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. सोना (MCX) पर 45,527.00 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला. MCX पर चांदी भी 132.00 रुपये की गिरावट के साथ 41112.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां तक जा सकते हैं दाम

सोना के दाम (Gold rates today) फिलहाल 46 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम पार पहुंच चुका है. अंतर्राष्ट्रीय मार्किट (International market) के अनुसार के अनुसार 2021 तक सोने का भाव 80 हजार प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है. बैंक ऑफ अमेरिका सिक्युरिटीज (BofA Sec) के एनालिस्टों ने अनुमान जताया है कि 2021 के अंत तक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमत 3000 डॉलर प्रति औंस तक जा सकती है.  3000 डॉलर को यदि आज के भारतीय रुपए में कन्वर्ट किया जाए तो यह राशि 2,28,855 रुपए है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव औंस के हिसाब से तय होता है. एक औंस में 28.34 ग्राम वजन होता है.  ऐसे में एक ग्राम सोने की कीमत 8075 रुपए होती है.  इस दर से 10 ग्राम सोने की कीमत 80,753 रुपए होती है.

सुरक्षित निवेश का विकल्प बना सोना

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर से फाइनेंशियल मार्केट का हाल बेहाल है. हालांकि जानकार बार-बार Gold की कीमतों के बढ़ने की तस्‍दीक कर रहे हैं. उनका तर्क है कि देश-दुनिया में जब आर्थिक संकट आया है तो निवेशकों के लिए निवेश की पहली पसंद सोना ही बना है.

Zee Business Live TV

ज्वैलर्स एसोसिएशन ने कही ये बात

जानकारों की मानें तो जून 2020 तक भारत में सोना 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर सकता है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता के मुताबिक भारत में सोने का भाव 50,000 रुपये से 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक के स्तर को छू सकता है. क्‍योंकि भारतीय इसे संकट का साथी मानते हैं.