Gold Price Today: कमोडिटी बाजार में जबरदस्त एक्शन के बाद सोमवार (4 नवंबर) को वायदा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज हो रही थी. हालांकि, दिवाली के दौरान सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के दामों में जबरदस्त तेजी दर्ज हुई. लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजारों में डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड में उछाल के चलते वायदा बाजार में सोना थोड़ा सुस्त है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वायदा बाजार में आज सोना 401 रुपये की गिरावट के साथ 78,466 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा था. पिछले कारोबारी सत्र में ये 78,867 रुपये पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी 788 रुपये की बड़ी गिरावट लेकर 94,695 रुपये प्रति किलो पर चल रही थी, जोकि पिछले सेशन में 95,483 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

दिल्ली के सर्राफा बाजारा में कहां हैं दाम?

दिवाली पर सर्राफा बाजार में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली. कारोबारियों की ओर से भी लिवाली के चलते राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को पहली बार सोने की कीमत 1,000 रुपये के जबर्दस्त उछाल के साथ 82,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गई थी.

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, दिल्ली में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,000 रुपये बढ़कर 82,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया था. स्थानीय बाजारों में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 1,000 रुपये चढ़कर 82,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था. पिछले सत्र में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 81,400 रुपये और 81,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.