इतिहास में पहली बार इतना महंगा हुआ सोना, 10 ग्राम का भाव 44 हजार के पार
शेयर बाजार में गिरावट की वजह से सुरक्षित निवेश के रूप में निवेशकों का रुझान सोने में बढ़ा है. बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 1,155 रुपए चढ़ गया.
कोरोना वायरस को लेकर बढ़ी चिंताओं के चलते भारत में सोने (Gold-Silver Prices Today) का भाव अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. इतिहास में पहली बार सोना इतना महंगा हुआ है. शेयर बाजार में गिरावट की वजह से सुरक्षित निवेश के रूप में निवेशकों का रुझान सोने में बढ़ा है. बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 1,155 रुपए चढ़ गया. वहीं, दूसरी ओर चांदी के भाव में भी बड़ा उछाल आया है. एक किलोग्राम चांदी का भाव भी 1,198 रुपए चढ़ गया है.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका में ब्याज दरें घटने और कोरोना वायरस की वजह से बने दहशत के माहौल में निवेशक सोने में सुरक्षित निवेशक को तरजीह दे रहे हैं. यही वजह है कि भाव में इतना बड़ा उछाल देखने को मिला है.
सोना-चांदी का नया भाव
बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 43,228 रुपए प्रति दस ग्राम से बढ़कर 44,383 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया. मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने के दाम 6 रुपए बढ़कर 42,958 प्रति दस ग्राम पर पहुंचा था. सोने की तरह चांदी के भाव में भी तेजी आई है. चांदी का भाव 46,531 रुपए बढ़कर 47,729 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है.
सोने का वायदा भाव भी चढ़ा
पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से कारोबारियों ने अपने सौदों का आकार बढ़ाया है, इसकी वजह से बुधवार को सोने का वायदा भाव 183 रुपए की बढ़त के साथ 43,657 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का अप्रैल अनुबंध 183 रुपए या 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 43,657 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 3,332 लॉट का कारोबार हुआ.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां पढ़ें
ग्लोबल मार्केट में भी चढ़ा सोना
इसी तरह सोने का जून आपूर्ति वाला अनुबंध 142 रुपए या 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 43,830 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 132 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,644 डॉलर प्रति औंस पर था.