सोने-चांदी के भाव (Gold price today) में लगातार गिरावट के बाद आज हल्की तेजी देखने को मिली है. 3 दिन की गिरावट के बाद शुक्रवार को सोने-चांदी की कीमतों में तेजी का रुख है. MCX पर शुरुआती कारोबार में अक्टूबर डिलीवरी वाला सोना 0.3% बढ़कर 50,911 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसी तरह से चांदी का वायदा भाव 0.23% बढ़कर 67,080 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया .

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले सत्र में गिरा था सोना

पिछले सत्र में सोना वायदा (Gold Futures) 0.12% प्रति 10 ग्राम पर गिर गया था, जबकि चांदी लगभग 2% या 1,300 रुपए प्रति किलोग्राम लुढ़की थी. 7 अगस्त को भारत में सोने के दाम 56,200 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे थे और तब से कीमतें लगातार अस्थिर बनी हुई हैं.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी सोने का भाव तेज दिखाई दे रहा है. हाजिर सोना 0.4% बढ़कर 1,937.84 डॉलर प्रति औंस हो गया. दूसरी कीमती धातुओं में चांदी 1.1% बढ़कर 26.92 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि प्लैटिनम 0.6% बढ़कर 894.97 डॉलर हो गया.

सुरक्षित निवेश की डिमांड

वैश्विक शेयर बाजारों में भारी गिरावट से सोने में सुरक्षित निवेश की तरफ निवेशकों का रुख है. हालांकि, डॉलर में मजबूती से सोने की कीमतों में बड़ी तेजी नहीं दिखाई दे रही है. कारोबारियों की नजर अमेरिकी नान फॉर्म पेरोल के आंकड़ों पर टिकी हुई है. आज देर रात अगस्त महीने के नान फॉर्म पेरोल आंकड़े जारी होंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

बाजार से सस्ता खरीदें सोना

सरकार की Sovereign Gold Bond Scheme 2020-21 Series-6: स्कीम के जिरिए आपको बाजार से भी कम रेट्स में गोल्ड खरीदने का मौका मिल रहा है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की छठीं सीरीज में निवेश का आज आखिरी मौका है. इस सीरीज के लिए सरकार ने सोने की कीमत 5117 रुपए प्रति ग्राम यानी 51170 रुपए प्रति 10 ग्राम तय की है, लेकिन अगर आप इसे ऑनलाइन खरीदते हैं तो आपको हर ग्राम पर 50 रुपए डिस्कांउट मिलेगा. इस लिहाज से ऑनलाइन गोल्ड बांड खरीदने पर 10 ग्राम की कीमत 50670 रुपए होगी.