Gold Price Today, 2nd December: सोने-चांदी के दामों में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बीते हफ्ते गिरावट आने के बाद आज सोमवार (2 दिसंबर) को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मेटल्स के दामों में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने ने शुक्रवार को अपनी बढ़त गंवा दी थी और 20 डॉलर गिरकर 2660 डॉलर के पास तो चांदी 2 परसेंट चढ़कर 31 डॉलर के करीब पहुंची थी.

आज सोने-चांदी का भाव क्या है?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MCX पर सोना 692 रुपये की गिरावट के साथ 75,682 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर दर्ज हुआ. शुक्रवार को ये 76,374 पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी 831 रुपये गिरकर 88,050 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर थी. जो कि पिछले क्लोजिंग भाव 88,881 के मुकाबले 0.93% गिर गई थी.

सोने का भाव आज क्या है?

स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ताजा लिवाली बढ़ने से शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 700 रुपये की तेजी के साथ 79,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी. बृहस्पतिवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रही थी.

चांदी की कीमत भी 1,300 रुपये उछलकर 92,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. जबकि बृहस्पतिवार को चांदी 4,900 रुपये टूटकर 90,900 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 700 रुपये बढ़कर 79,000 रुपये के स्तर पर पहुंच गया जो बृहस्पतिवार को 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में सकारात्मक रुख और घरेलू मांग में वृद्धि के कारण बाजार धारणा मजबूत हुई, जिससे मुख्यत: सोने की कीमतों में तेजी आई.