सोने के दामों में  बुधवार को बाजार खुलते ही कमजोरी देखी गई. सुबह लगभग 10.00 बजे सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर लगभग 252.00 रुपये की गिरावट के साथ 46070.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. सोना (MCX) पर 46,307.00 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला. MCX पर चांदी लगभग 251.00 रुपये की गिरावट के साथ 47570.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में इस दिन से खुलेंगे सराफा बाजार

दिल्ली में सोने और चांदी के सबसे बड़े थोक मार्केट में कारोबार 1 जून से शुरू होगा. ज्वैलर्स के संगठन दी बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन ने ये फैसला लिया है. 31 मई तक सभी दुकानों पर स्टीकर लगाए जा रहे हैं जिनके आधार पर यहां ऑड एंड इवेन व्यवस्था के तहत दुकानें खुलेंगी. ये बाजार काफी कनजेस्टेड है. इसके चलते यहां दुकानदारों ने ये फैसला लिया है.

सोने में निवेश दे सकता है अच्छा रिटर्न

अंतर्राष्ट्रीय मार्किट (International market) के अनुसार के अनुसार 2021 तक सोने का भाव 80 हजार प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है. बैंक ऑफ अमेरिका सिक्युरिटीज (BofA Sec) के एनालिस्टों ने अनुमान जताया है कि 2021 के अंत तक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमत 3000 डॉलर प्रति औंस तक जा सकती है.  3000 डॉलर को यदि आज के भारतीय रुपए में कन्वर्ट किया जाए तो यह राशि 2,28,855 रुपए है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव औंस के हिसाब से तय होता है. एक औंस में 28.34 ग्राम वजन होता है.  ऐसे में एक ग्राम सोने की कीमत 8075 रुपए होती है.  इस दर से 10 ग्राम सोने की कीमत 80,753 रुपए होती है.

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 

कुछ जगहों पर खुलने लगी हैं दुकानें

एक लंबे समय के बाद सोने-चांदी (Gold-Silver) के कारोबार की गाड़ी पटरी पर लौटनी शुरू हो गई है. ग्रीन जोन (Green Zone) के आभूषण कारोबारियों ने अपनी दुकानें खोलनी शुरू कर दी हैं. हालांकि अभी सोने-चांदी की बिक्री बहुत कम है, लेकिन आभूषण कारोबारियों ने आने वाले दिनों में बिक्री बढ़ने की उम्मीद के साथ काम शुरू कर दिया है. खुदरा कारोबारियों की बिक्री महज 20 से 25 फीसदी है. कुछ लोग ब्याह-शादी के लिए खरीदारी कर रहे हैं. सोने के दाम लगातार बढ़ने से कुछ लोग ब्याह-शादी के लिए जेवर खरीद रहे हैं.