52000 रुपए तक उछल सकता है सोना, इस महीने तक बढ़ सकता है रेट
कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर से फाइनेंशियल मार्केट का हाल बेहाल है. हालांकि जानकार बार-बार Gold की कीमतों के बढ़ने की तस्दीक कर रहे हैं.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर से फाइनेंशियल मार्केट का हाल बेहाल है. हालांकि जानकार बार-बार Gold की कीमतों के बढ़ने की तस्दीक कर रहे हैं. उनका तर्क है कि देश-दुनिया में जब आर्थिक संकट आया है तो निवेशकों के लिए निवेश की पहली पसंद सोना ही बना है. जानकारों की मानें तो जून 2020 तक भारत में सोना 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर सकता है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वलर्स एसोसिएशन (IBJA) के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता के मुताबिक भारत में सोने का भाव 50,000 रुपये से 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक के स्तर को छू सकता है. क्योंकि भारतीय इसे संकट का साथी मानते हैं.
केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया भी सोने में जबरदस्त तेजी की उम्मीद करते हैं. उन्होंने कहा कि अक्षय तृतीया पर अगर सोना 50,000 रुपये के स्तर को नहीं तोड़ पाया तो जून 2020 तक पीली धातु का भाव 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर जा सकता है.
उनके मुताबिक हाल के दिनों में शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट के साथ सोने के भाव (Gold rates today) में भी गिरावट ठीक उसी प्रकार देखने को मिली, जिस प्रकार 2008 के फाइनेंशियल क्राइसिस (Financial crisis) के दौरान मिली थी. लेकिन बाद में सोने में तेजी आई और 2011 में सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर जा पहुंचा. कॉमेक्स पर सोना छह सितंबर, 2011 को 1,911.60 डॉलर प्रति औंस तक उछला था.
Zee Business Live TV
कमोडिटी पार्टिशिपेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पूर्व प्रेसीडेंट वृज सभरवाल ने कहा कि सोना इस साल फिर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में रिकॉर्ड ऊंचाई को छू सकता है. घरेलू बाजार में सोना 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर जाएगा, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2,000 डॉलर प्रति औंस तक की ऊंचाई देखने को मिल सकती है. उन्होंने कहा कि निवेशक सोने में निवेश को सुरक्षित मानते हैं, इसलिए इसकी लिवाली आने वाले दिनों में जोर पकड़ेगी.
देश में सोने की खरीदारी के लिए अक्षय तृतीया को शुभ मुहूर्त माना जाता है और हर साल इस दिन लोग ज्वेलरी खरीदते हैं. इस बार अक्षय तृतीया 26 अप्रैल को है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को सोने का भाव 315 रुपये की तेजी के साथ 46,742 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसका कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली करना रहा. इससे सोने में तेजी दर्ज की गई. चांदी की कीमतों में भी तेजी दर्ज की गई.
Commodity बाजार में शुक्रवार को चांदी का भाव (Silver rates) एक प्रतिशत बढ़कर 42,224 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई डिलिवरी के लिए चांदी का भाव 418 रुपये या एक प्रतिशत बढ़कर 42,224 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 3,444 लॉट के लिए कारोबार हुआ.