Gold price today: दो दिनों में 950 रुपए सस्ता होने के बाद आज सोने की कीमत में तेजी दर्ज की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 450 रुपए का उछाल दर्ज किया गया और यह 59350 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. चांदी की कीमत में भी 815 रुपए की मजबूत आई है और यह 69800 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. पीटीआई की रिपोर्ट में HDFC सिक्योरिटीज के हवाले से यह रिपोर्ट है.

ग्लोबल मार्केट में गोल्ड 1975 डॉलर पर पहुंचा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो फेडरल रिजर्व की तरफ से इंटरेस्ट रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी के बावजूद गोल्ड 1975 डॉलर प्रति आउंस और सिल्वर 22.84 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रहा है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटी रिसर्च वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी ने कहा कि  डॉलर इंडेक्स 102 के नीचे आ गया, इससे सोना-चांदी को मजबूती मिली है. अमेरिकी बॉन्ड मार्केट में भी जबरदस्त हलचल है. 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.5 फीसदी से नीचे आ गई है.

24 कैरेट गोल्ड का लेटेस्ट प्राइस

बुलियन और ज्वैलर्स के देश के सबसे भरोसेमंद एसोसिएशन IBJA की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, आज 24 कैरेट गोल्ड का भाव 5919 रुपए प्रति ग्राम रहा. इसी तरह 22 कैरेट का बाव 5777 रुपए, 20 कैरेट का भाव 5268 रुपए, 18 कैरेट का भाव 4794 रुपए और 14 कैरेट का भाव 3818 रुपए प्रति ग्राम रहा. इस कीमत में 3 फीसदी का जीएसटी और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें