सोने और चांदी की डिमांड लगातार बढ़ रही है. कमोडिटी बाजार में बुधवार को सोने का भाव (Gold rates today) 567 रुपये की तेजी के साथ 45,892 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में जून डिलिवरी के लिए सोना वायदा का भाव 567 रुपये या 1.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 45,892 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 16,507 लॉट के लिए कारोबार हुआ. 

इसी तरह अगस्त डिलिवरी के लिए सोने का भाव 540 रुपये या 1.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,039 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 3,100 लॉट के लिए कारोबार हुआ. 

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर मांग के कारण कारोबारियों की लिवाली से मुख्यत: सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 2.09 प्रतिशत बढ़कर 1,723 डॉलर प्रति औंस हो गया.

Zee Business Live TV

उधर, चांदी का वायदा भाव 546 रुपये की गिरावट के साथ 41,202 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. MCX में मई डिलिवरी के लिए चांदी का भाव 546 रुपये यानी 1.31 प्रतिशत घटकर 41,202 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें 3,224 लॉट के लिए कारोबार हुआ. 

जुलाई डिलिवरी के लिए चांदी 352 रुपये यानी 0.83 प्रतिशत घटकर 42,080 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें 1,729 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर हाजिर मांग के कारण मुख्यत: यहां चांदी वायदा कीमतों पर दबाव रहा.हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.79 प्रतिशत की तेजी दर्शाती 15.11 डॉलर प्रति औंस हो गयी.