Gold Price Today: पिछले हफ्ते की तेजी के बाद कमोडिटी बाजार में इस हफ्ते थोड़ी शांति दिखाई दे रही है. हालांकि, वायदा बाजार में मेटल्स की कीमतें आज भी बढ़त के साथ ही चल रही हैं. सोना बढ़त के साथ 75,000 के ऊपर है और चांदी भी 91,000 के ऊपर ही चल रही है. सर्राफा बाजार में थोड़ी सुस्ती जरूर आई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वायदा बाजार में आज मंगलवार (1 अक्टूबर) को MCX पर सोना 198 रुपये की तेजी के साथ 75,067 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. कल ये 74,869 रुपये पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी 331 रुपये की बढ़त लेकर 91,050 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी, जोकि कल 90,719 रुपये पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में कहां पहुंचे सोने-चांदी के दाम

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित रहा. लगातार नौ दिनों की तेजी के बाद शुक्रवार को सोना 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था.

हालांकि, स्थानीय बाजारों में सोमवार को चांदी में तीन दिन की जारी तेजी का सिलसिला थम गया और यह 2,000 रुपये लुढ़ककर 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. पिछले बंद भाव में चांदी 94,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. कोटक सिक्योरिटीज में कमोडिटी रिसर्च की एवीपी (सहायक उपाध्यक्ष) कायनात चैनवाला ने कहा, ‘‘मुद्रास्फीति के नरम आंकड़ों ने ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को बढ़ाया, लेकिन साथ ही इसके परिमाण के बारे में बहस भी शुरू हो गई.’’