Gold Price today: मामूली कमजोरी के साथ खुला सोना, स्पॉट मार्केट में कैसा रहा था हाल, यहां जानें लेटेस्ट रेट
Gold Price Today 19th May 2022: ग्लोबल संकेतों के चलते सोने की चाल में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है. पिछले कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ खुलने के बाद सोना करीब 105 रुपए चढ़कर बंद हुआ था.
Gold Price Today 19th May 2022: सोने की गुरुवार को शुरुआत मामूली गिरावट के साथ हुई है. MCX पर 3 जून के लिए सोना वायदा 26 रुपए की गिरावट के साथ 50192 पर कारोबार कर रहा है. बुधवार को सोना वायदा 50280 पर बंद हुआ था. गुरुवार की सुबह भी ये इसी स्तर पर खुला. हालांकि, इस दौरान सोने ने 50130 रुपए का लो बनाया. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ खुलने के बाद सोना करीब 105 रुपए चढ़कर बंद हुआ था.
सर्राफा बाजार में कैसी रही चाल?
सर्राफा बाजारों में बुधवार को सोने-चांदी की चमक थोड़ी फकी नजर आ रही है. सोना-चांदी (Gold-Silver Price) दोनों के भाव गिरे हैं. मंगलवार के बंद भाव के मुकाबले एक किलो चांदी की कीमत अब 341 रुपए कम होकर 60961 रुपए पर पर आ गई है.
ऑल टाइम हाई से अब भी काफी दूर
अब सोना अपने ऑल टाइम हाई 56200 रुपए से केवल 5829 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता रह गया है. जबकि, चांदी दो साल पहले के अपने उच्चतम रेट से 15039 रुपए प्रति किलो सस्ती है. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन की तरफ से जारी हाजिर रेट के मुताबिक सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 3 फीसदी GST के साथ 51805 रुपए प्रति 10 ग्राम पड़ रहा है. वहीं, GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 62789 रुपए प्रति किलो हो गई है. इसमें ज्वैलर्स का 10 से 15 फीसदी मुनाफा अलग से है.
कितना हुआ 18 कैरेट का भाव
18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 37723 रुपए प्रति 10 ग्राम है. यह 3 फीसदी GST के साथ 38854 रुपए प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा. वहीं, अब 14 कैरेट सोने का भाव 29424 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है. GST के साथ यह 30306 रुपए प्रति 10 ग्राम पड़ेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें