Gold Price Today: रोलर-कोस्टर राइड पर सवार है सोना, खुलते ही हुआ धड़ाम, अब कितना है 10 ग्राम सोने का भाव
Gold Price Today in India: सोने-चांदी में गिरावट अमेरिका से आती दिख रही है, जहां जून पॉलिसी में US FED के फैसले पर नजरे रहेंगी. ब्याज दरों पर FED का रुख सोने-चांदी की चाल तय करेगा. फिलहाल, फेड सदस्यों ने कहा है कि रेट कट के लिए डेटा पर और ज्यादा कॉन्फिडेंस जरूरी है.
Gold Price Today in India: बुलियन मार्केट में सोने और चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली है. शुक्रवार को सोना खुलते ही टूट गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड में कमजोरी का ट्रेंड दिख रहा है. कॉमैक्स पर भी सोना और चांदी टूटते दिख रहे हैं. सोने-चांदी में गिरावट अमेरिका से आती दिख रही है, जहां जून पॉलिसी में US FED के फैसले पर नजरे रहेंगी. ब्याज दरों पर FED का रुख सोने-चांदी की चाल तय करेगा. फिलहाल, फेड सदस्यों ने कहा है कि रेट कट के लिए डेटा पर और ज्यादा कॉन्फिडेंस जरूरी है, ऐसे में जून पॉलिसी फेड के लिए भी सबसे बड़ी टेंशन दिख रही है.
MCX पर क्या है सोने का भाव?
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का दाम 72913 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. शुक्रवार को MCX Gold 341 रुपए की बड़ी गिरावट के साथ खुला. हालांकि, खुलने के बाद लगातार इसमें उतार-चढ़ाव दिख रहा है. MCX पर चांदी का भाव 87095 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंचा है. MCX पर चांदी में 205 रुपए की गिरावट देखने को मिली.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्या है Gold Price?
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का भाव 2,377.32 डॉलर पर है. इसमें 0.92 डॉलर की गिरावट आई है. वहीं, चांदी का भाव 29.5 डॉलर रहा. इसमें 0.18 डॉलर की गिरावट देखने को मिली.
सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव
शुक्रवार को सोने के दाम में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. भारतीय सर्राफा बाजार में 16 मई 2024 को सोने के भाव में तेजी आई है. सोने का भाव 73476 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है. इंदौर सर्राफा बाजार में 24 कैरट सोने के भाव 73800 रुपए प्रति 10 ग्राम है. इस समय इन्वेस्टर सोने में निवेश करने से पहले वैश्विक गोल्ड मार्केट पर अपनी नजर बनाए हुए हैं.