सोने की डिमांड फिर घटी, कीमतों में आई 1500 रुपए की गिरावट
कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण सोने की मांग (Gold demand) फिर घट गई है. इंटरनेशनल मार्केट में डिमांड में कमजोरी के रुख के बाद कारोबारियों ने सौदे घटा लिए हैं.
कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण सोने की मांग (Gold demand) फिर घट गई है. इंटरनेशनल मार्केट में डिमांड में कमजोरी के रुख के बाद कारोबारियों ने सौदे घटा लिए हैं. इससे शुक्रवार को वायदा कारोबार में सोने का भाव 3.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,766 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में जून डिलिवरी के लिए सोना वायदा का भाव 1,492 रुपये या 3.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,766 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 17,032 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
इसी तरह अगस्त डिलिवरी के लिए सोने का भाव 1,519 रुपये या 3.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,930 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 2,233 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर हाजिर मांग के अनुरूप सोना वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज हुई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.74 प्रतिशत घटकर 1,718.90 डॉलर प्रति औंस रह गया.
हालांकि एक दिन पहले गुरुवार को वायदा बाजार में सोने का भाव पहली बार 47000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चला गया था. वैश्विक बाजार में सोने में आई जोरदार तेजी से घरेलू वयदा बाजार में सोना फिर नई उंचाई पर चला गया था. देशव्यापी लॉकडाउन के कारण का घरेलू हाजिर बाजार बंद है, मगर वायदा बाजार में सोना लगातार नये शिखर को छूता जा रहा है.
दोपहर 13.18 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर सोने के जून अनुबंध में पिछले सत्र से 318 रुपये यानी 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 47028 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले सोने का भाव 47099 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला जोकि अब तक का सबसे उंचा स्तर है.
वहीं, चांदी के मई अनुबंध में पिछले सत्र से 124 रुपये की बढ़त के साथ 44155 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले भाव 44325 रुपये प्रति किलो तक उछला था.
Zee Business Live TV
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के जून अनुबंध में पिछले सत्र से 17.15 डॉलर यानी 0.99 फीसदी की तेजी के साथ 1757.35 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले सोने का भाव कॉमेक्स 1760 डॉलर प्रति औंस तक उछला. वहीं, चांदी के मई अनुबंध में पिछले सत्र से 2.01 फीसदी की तेजी के साथ 15.81 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था.