सोने की चमक बढ़ी, चांदी भी आज बढ़त पर; खरीदारी से पहले जान लें कितने महंगे हुए मेटल्स
Gold Price Today, 16th July: अंतरराष्ट्रीय बाजार में पॉजिटिव सेंटीमेंट के बीच भारतीय बाजारों में भी सोने की चमक बढ़ी है. सोना कल घरेलू बाजार में 200 रुपए चढ़कर 73,500 के पास बंद हुआ था. आज भी यहां बढ़त दिखाई दे रही है.
Gold Price Today, 16th July: सोने-चांदी के दामों में तेजी लौटती हुई दिखाई दे रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में पॉजिटिव सेंटीमेंट के बीच भारतीय बाजारों में भी सोने की चमक बढ़ी है. सोना कल घरेलू बाजार में 200 रुपए चढ़कर 73,500 के पास बंद हुआ था. आज भी यहां बढ़त दिखाई दे रही है. MCX पर गोल्ड 115 रुपये (0.16%) की तेजी के साथ 73,586 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था. कल ये 73,471 पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 273 रुपये (0.29%) चढ़कर 92,845 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. कल ये 92,572 पर बंद हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चढ़ा
अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड बढ़त पर था. वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर सपाट 2,429 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज हुआ. यूएस फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल की ओर से एक बार फिर से ये बयान आया है कि वो नीतिगत ब्याज दरों में कटौती के लिए महंगाई दर के 2% तक गिरने का इंतजार नहीं करेंगे. इससे सितंबर में रेट कट आने की संभावना बिल्कुल बढ़ गई है. इससे यूएस स्पॉट गोल्ड 0.1% चढ़कर 2,423 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था.
सर्राफा बाजार में क्या हैं भाव?
स्थानीय बाजार में आभूषण विक्रेताओं की ताजा लिवाली से राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 50 रुपये की मजबूती के साथ 75,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, शनिवार को सोना 75,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. संघ ने कहा कि घरेलू मांग में तेजी के बीच सोने की कीमतों में मजबूती रही. चांदी की कीमत 500 रुपये के नुकसान के साथ 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी. इससे पिछले सत्र में चांदी 94,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.