Gold ने फिर मारी लंबी छलांग, दिल्ली में रिकॉर्ड हाई पर बिक रहा सोना, लेकिन MCX पर क्यों गिरे भाव?
Gold Price Today: पिछले हफ्ते मांग में सुस्ती दिखने के बाद फिलहाल पिछले दो दिनों में दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना जरूर रिकॉर्ड हाई बना रहा है, लेकिन वायदा बाजार में आज भी सोने-चांदी की कीमतों में नरमी दिखाई दे रही है.
Gold Price Today: पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से सोने के दामों में जबरदस्त तेज उतार-चढ़ाव दिख रहा है. खासकर, सर्राफा बाजार में दाम कभी तेजी से ऊपर जा रहे हैं, तो तेजी से नीचे भी आ रहे हैं. पिछले हफ्ते मांग में सुस्ती दिखने के बाद फिलहाल पिछले दो दिनों में दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना जरूर रिकॉर्ड हाई बना रहा है. एक बार फिर से यहां गोल्ड की कीमतें 78,700 के ऊपर अब तक के सबसे महंगे भाव पर पहुंच गई हैं. चांदी भी मजबूत है. लेकिन वायदा बाजार में ट्रेडिंग करने वाले निवेशकों-ट्रेडर्स के लिए गोल्ड फिलहाल सुस्ती में चल रहा है. वायदा बाजार में आज भी सोने-चांदी की कीमतों में नरमी दिखाई दे रही है.
Gold-Silver Price on MCX
वायदा बाजार में सोने-चांदी के भाव मंगलवार (15 अक्टूबर) को गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे. गोल्ड फ्यूचर्स जहां 108 रुपये की गिरावट के साथ 75,938 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. जिसकी पिछली क्लोजिंग 76,046 रुपये पर हुई थी. वहीं, चांदी इस दौरान 124 रुपये की गिरावट के साथ 90,612 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. कल ये 90,736 रुपये पर बंद हुई थी.