सोने के दामों (gold price today) में बुधवार 15-7-2020 को बाजार खुलते ही गिरावट देखी गई. सुबह लगभग 10.15 बजे सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर लगभग 77.00 रुपये की गिरावट के साथ 49182.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. सोना (MCX) पर 49,228.00 रुपये प्रति दस ग्राम पर खुला. MCX पर चांदी 187.00 रुपये की तेजी के साथ 52836.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंगलवार को भी गिरे थे दाम 

सोने के दामों (gold price today) में मंगलवार को 114 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. सोने का हाजिर भाव 49,996 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. चांदी में मंगलवार को 140 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई. इस गिरावट से चांदी की कीमत 53,427 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है.

गिरावट में कर सकते हैं सोने में निवेश

सोने और चांदी में गिरावट के साथ इसमें निवेश करने पर आपको आने वाले दिनों में अच्छा रिटर्न मिल सकता है. केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक, सोने में इस समय सारे फंडामेंटल्स मजबूत हैं और हाजिर डिमांड भी जबरदस्त बनी हुई है, जिससे दिवाली तक सोने का भाव एमसीएक्स पर 52000 रुपये के स्तर को तोड़ सकता है, जबकि कॉमेक्स पर 2000 डॉलर प्रति औंस के लेवल को छू सकता है.

हर साल बढ़ रहा भरोसा

बता दें साल 2018 की इसी छमाही यानी जनवरी-जून, के दौरान निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ से 160 करोड़ रुपए निकाले थे. वहीं, साल 2019 से गोल्ड ईटीएफ का प्रदर्शन काफी हो रहा है. आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त, 2019 से गोल्ड ईटीएफ में 3,723 करोड़ रुपए का निवेश आया है.इस साल 30 जून को गोल्ड ईटीएफ में 3,530 करोड़ रुपए का निवेश मिला. यानी इस साल भी निवेशकों ने गोल्ड को ही प्राथमिकता दी है. इसके अलावा अगर मंथली आंकड़ों की बात करें तो जनवरी में इसमें 202 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश आया. फरवरी में 1,483 करोड़ रुपए का निवेश हुआ.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

इस वजह से बढ़ रहे हैं दाम

एजेंल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट और कमोडिटी बाजार के जानकार अनुज गुप्ता के मुताबिक कोरोना महामारी का प्रकोप दोबारा गहराने से निवेशकों का रुझान इस समय निवेश के सुरक्षित साधन के प्रति बढ़ता जा रहा है, जिससे पीली धातु की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है. दुनिया बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में मंदी की आशंका बनी हुई है जिससे सोने में निवेशक मांग बनी रह सकती है और आगे कीमतों में नई उंचाई देखने को मिल सकती है.