Lockdown में सोना (Gold price today) निवेशकों की पहली पसंद बना हुआ है. शेयर बाजार में तेजी न दिखने पर इन्‍वेस्‍टर इस बाजार की ओर रुख कर रहे हैं. शुक्रवार को Commodity बाजार में सोना 47,342 रुपए की नई ऊंचाई को छू गया. हालांकि MCX खुलते वक्‍त इसमें गिरावट दर्ज की गई थी. उसके बाद बाजार सुधरा और इंट्राडे में दिखी इसमें 700 रुपए से ज्यादा की तेजी देखी गई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूसरी तरफ MCX पर चांदी (Silver price today) 46,200 रुपए के पार निकल गई. इसमें 2,000 रुपए से ज्यादा का उछाल देखा गया. बीते 2 दिन में चांदी 3000 रुपए से ज्यादा महंगी हुई है. 

इससे पहले दिन में सोने का भाव में आज गिरावट देखने को मिली. MCX पर सोने-चांदी की कीमतों में बाजार खुलते ही उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. सोने का भाव (जून डिलीवरी) 199 रुपए गिरकर 45,962 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं, चांदी जुलाई वायदा के भाव में 157 रुपए की तेजी देखने को मिली. चांदी अब 42,280 रुपए प्रति किलो पर ट्रेड कर रही है.

बंद रहे स्पॉट मार्केट

HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, सरकार ने लॉकडाउन 3.0 में कई इंडस्ट्रीज को राहत दी है. ज्वेलरी इंडस्ट्री और सोने से दूसरी इंडस्ट्रीज में भी जल्द कारोबार शुरू होने की उम्मीद है. हालांकि, COVID-19 को रोकने के लिए फिलहाल स्पॉट गोल्ड मार्केट बंद हैं. ग्लोबल मार्केट में सोने के दाम गिरे हैं.

Zee Business Live TV

दूसरी कीमती धातुओं में पैलेडियम 1 फीसदी बढ़कर 1,873.91 डॉलर प्रति औंस हो गया, प्लैटिनम 0.3 फीसदी बढ़कर 765.51 डॉलर हो गया. चांदी 1.5 फीसदी गिरकर 15.27 डॉलर हो गई. गुरुवार को खराब अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों की वजह से विदेशी बाजार में सोने के भाव दो फीसदी चढ़ गए थे.

 

1 ग्राम सोने में भी कर सकते हैं निवेश

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond) के तहत आप एक ग्राम सोने में भी निवेश कर सकते हैं. आप यहां एक साल में कम से कम एक ग्राम और ज्यादा से ज्यादा 500 ग्राम सोना खरीद सकते हैं. गोल्ड बॉन्ड में निवेश से टैक्स छूट भी मिलती है.