Gold Price Today: सोने-चांदी में मुनाफावसूली, MCX पर गिर गए भाव; लेकिन बाजार में खरीदारी होगी महंगी
Gold Price Today: MCX पर सोना 8 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 77,961 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. कल ये 77,969 पर बंद हुआ था. चांदी 343 रुपये गिरकर 92,290 रुपये प्रति पर चल रही थी, जोकि कल 92,633 पर बंद हुई थी.
Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में इस हफ्ते की तेजी के बाद मुनाफावसूली देखने को मिल रही है. गोल्ड और सिल्वर दोनों ही अंतराष्ट्रीय बाजार की तर्ज पर शुक्रवार को गिरे हुए हैं. वायदा बाजार में आज सोने-चांदी में मुनाफवसूली दिखाई दी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का 5 हफ्ते की ऊंचाई से फिसला. ग्लोबल मार्केट में सोना $2700 के करीब है, गुरुवार को सोने की कीमतों में 1% की गिरावट आई थी. MCX पर सोना 78,000 रुपये के नीचे लुढ़का था. गुरुवार को MCX पर करीब `1,000 की गिरावट आई थी. MCX पर चांदी `92,000 तक फिसल गई थी. मजबूत डॉलर से सोने-चांदी की कीमतों पर दबाव बनता दिखाई दी. अगले हफ्ते की फेड की पॉलिसी से पहले बाजार में मुनाफावसूली है
MCX पर सोना 8 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 77,961 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. कल ये 77,969 पर बंद हुआ था. चांदी 343 रुपये गिरकर 92,290 रुपये प्रति पर चल रही थी, जोकि कल 92,633 पर बंद हुई थी.
लेकिन रिटेल बाजार में सोने-चांदी के भाव बढ़े
खुदरा और आभूषण विक्रेताओं की लगातार खरीदारी के कारण बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 500 रुपये बढ़कर 80,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 80,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. पिछले तीन सत्रों में पीली धातु के भाव करीब 2,000 रुपये चढ़े हैं. बृहस्पतिवार को चांदी भी 700 रुपये बढ़कर 97,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले सत्र में चांदी 96,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 500 रुपये बढ़कर 80,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. बुधवार को यह 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. कारोबारियों के अनुसार, आभूषण विक्रेताओं की लगातार खरीदारी ने सोने की कीमतों में तेजी को बढ़ावा दिया.
कैसा है बाजार का मूड?
एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष जिंस और मुद्रा के शोध विश्लेषक जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘सोने में उतार-चढ़ाव भरे दायरे में कारोबार हुआ और उच्चस्तर पर मामूली मुनाफावसूली देखी गई. कॉमेक्स में कीमतों को 2,720-2,725 डॉलर के आसपास प्रतिरोध का सामना करना पड़ा, जबकि एमसीएक्स पर 79,000 रुपये के आसपास अवरोध का सामना करना पड़ा.’’
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के विश्लेषक (जिंस शोध) मानव मोदी ने कहा, ‘‘बुधवार के सत्र में मुद्रास्फीति के आंकड़ों के बाद सोना 2,700 डॉलर के पार चला गया.’’ चीन के केंद्रीय बैंक द्वारा एक बार फिर अपने स्वर्ण भंडार में वृद्धि करने से भी धारणा को बल मिला है. मोदी ने कहा कि ब्याज दर में कटौती की उम्मीदों में कोई भी बदलाव कीमतों में अस्थिरता बढ़ा सकता है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘व्यापारी अब उत्पादक मूल्य सूचकांक (पीपीआई) और साप्ताहिक बेरोजगारी दावों सहित अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों पर फोकस कर रहे हैं.’’ गांधी ने कहा कि इसके अलावा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व और यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) की मौद्रिक नीति से भी सर्राफा कीमतों पर असर पड़ने की संभावना है.