सोने के दामों में बुधवार को बाजार खुलने पर मामूली तेजी रही. सुबह लगभग 10.50 बजे सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 40.00  रुपये की तेजी के साथ 45665.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. सोना (MCX) पर 45,613.00 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला. MCX पर चांदी 93.00 रुपये की गिरावट के साथ  साथ 42961.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोने में छूट के साथ करें निवेश

कोरोना वायरस महामारी (Corona virus epidemic) के चलते पूरी दुनिया में शेयर बाजारों में गिरावट देखी जा रही है. ऐसे में सोना एक सुरक्षित निवेश के तौर पर उभरा है. भारत सरकार इस लॉकडाउन (Lockdown) के बीच आकर्षक दामों पर सोने में निवेश का मौका दे रही है. सरकार ने 11 मई से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2020-21 सीरीज-II (Sovereign Gold Bond Scheme) जारी किया है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की किस्त के लिये इश्यू प्राइस 4,590 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2020-21 की सीरीज-2 सब्सक्रिप्शन के लिए 11 मई 2020 से 15 मई 2020 तक खुली रहेगी. पहली सीरीज का इश्यू प्राइस 4,639 रुपये प्रति ग्राम था.

सोने में निवेश देगा मोटा मुनाफा

सोना के दाम (Gold rates today) फिलहाल 46 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम पार पहुंच चुका है. अंतर्राष्ट्रीय मार्किट (International market) के अनुसार के अनुसार 2021 तक सोने का भाव 80 हजार प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है. बैंक ऑफ अमेरिका सिक्युरिटीज (BofA Sec) के एनालिस्टों ने अनुमान जताया है कि 2021 के अंत तक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमत 3000 डॉलर प्रति औंस तक जा सकती है.  3000 डॉलर को यदि आज के भारतीय रुपए में कन्वर्ट किया जाए तो यह राशि 2,28,855 रुपए है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव औंस के हिसाब से तय होता है. एक औंस में 28.34 ग्राम वजन होता है.  ऐसे में एक ग्राम सोने की कीमत 8075 रुपए होती है.  इस दर से 10 ग्राम सोने की कीमत 80,753 रुपए होती है.

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 

निवेशकों के लिए बना पहली पसंद

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर से फाइनेंशियल मार्केट का हाल बेहाल है. हालांकि जानकार बार-बार Gold की कीमतों के बढ़ने की तस्‍दीक कर रहे हैं. उनका तर्क है कि देश-दुनिया में जब आर्थिक संकट आया है तो निवेशकों के लिए निवेश की पहली पसंद सोना ही बना है.