Gold Price Today: इस हफ्ते कमोडिटी बाजार में स्थिरता नजर आ रही है. कम ही सही, लेकिन सोना लगातार ऊपर चढ़ रहा है. वहीं, चांदी ने भी बढ़त हासिल की है. भारतीय वायदा बाजार में बुधवार (10 जुलाई) को हरे निशान में कारोबार हो रहा है. MCX पर सोना 156 रुपये (0.22%) की तेजी के साथ 72,554 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. कल ये 72,398 पर बंद हुआ था. चांदी में 88 रुपये (0.09%) की तेजी आई थी और ये 93,057 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. मंगलवार के कारोबार में चांदी 92,969 रुपये पर बंद हुई थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना दायरे में कारोबार कर रहा था. यूएस में महंगाई के आंकड़ो के पहले निवेशक थोड़े सतर्क नजर आ रहे हैं, वो ब्याज दरों में कटौती पर तस्वीर साफ होने की उम्मीद कर रहे हैं. स्पॉट गोल्ड 0.2% की तेजी के साथ 2,367 डॉलर प्रति औंस पर था. वहीं, गोल्ड फ्यूचर 0.3% पर चल रहा था. कारोबारी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल के संसद में बयान और सप्ताह के दौरान आने वाले प्रमुख मुद्रास्फीति के आंकड़ों से अमेरिकी ब्याज दरों पर और अधिक संकेतों के लिए नज़र रखेंगे.

सर्राफा बाजार में गिरा सोना

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 100 रुपये की गिरावट के साथ 73,310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 73,410 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत 180 रुपये बढ़कर 94,450 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले सत्र में यह 93,270 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.