सोने (Gold rates today) और चांदी (Silver rates today) में शुक्रवार को फिर अच्‍छी तेजी देखी गई. विदेशी बाजार में शुक्रवार को बुलियन में नरमी के बावजूद भारतीय वायदा बाजार (Indian Commodity Market) में सोने और चांदी के भाव में जबरदस्त उछाल आया. कारोबार के दौरान सोना पिछले सत्र मुकाबले एमसीएक्स पर 600 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा उछला जबकि चांदी में 1300 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की तेजी देखी गई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घरेलू बाजार में सोने और चांदी में तेजी के दो मुख्य वजह हैं. पहली वजह यह है कि गुरुवार को रामनवमी के त्योहार के अवसर पर भारतीय बाजार में कारोबार बंद था जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुलियन में जबरदस्त उछाल आया था. वहीं, देसी करंसी रुपये में आई कमजोरी से भी सोने को सपोर्ट मिल रहा है.

केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि कोरोनावायरस (Coronavirus) के प्रकोप से वैश्विक मंदी की आशंकाओं के बीच बीते सत्र में विदेशी बाजार में पीली धातु में जोरदार तेजी आई थी, जिसके कारण घरेलू वायदा बाजार में सोने और चांदी में तेजी देखी जा रही है.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के जून वायदा अनुबंध में शुक्रवार को 497 रुपये यानी 1.15 फीसदी की तेजी के साथ 43,737 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान सोने का भाव 43,870 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला. वहीं, MCX पर चांदी के मई अनुबंध में पिछले सत्र से 1,156 रुपये यानी 2.90 फीसदी की तेजी के साथ 41,028 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले चांदी का भाव 41,241 रुपये प्रति किलो तक उछला.

Zee Business Live TV

एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट (Energy & Currency Research) अनुज गुप्ता ने बताया कि देसी करंसी रुपये में डॉलर के मुकाबले कमजोरी आई है, जिससे सोने और चांदी को सपोर्ट मिला है. उन्होंने बताया कि अमेरिका में जॉबलेस क्लेम के आंकड़ों में इजाफा होने से पिछले सत्र में बुलियन में तेजी आई थी.

अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के जून वायदा अनुबंध में शुक्रवार को पिछले सत्र 7.80 डॉलर यानी 0.48 फीसदी की कमजोरी के साथ 1,629 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था. पिछले सत्र में सोने का भाव कॉमेक्स पर 1,645 डॉलर प्रति औंस के स्तर को छूने के बाद 1,637.70 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था. कॉमेक्स पर चांदी का मई अनुबंध पिछले सत्र से 0.40 फीसदी की कमजोरी के साथ 14.59 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ था.