Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया से ठीक पहले आज सोना-चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 430 रुपए सस्ता हुआ, जबकि चांदी की कीमत में 670 रुपए की गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट के बाद दिल्ली में 10 ग्राम सोने का भाव 60550 रुपए और चांदी का भाव 75080 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया है. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज की तरफ से दी गई है.

अक्षय तृतीया पर रीटेल मांग बढ़ने की उम्मीद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज के सीनियर ऐनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि कल यानी 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया है. रीटेल डिमांड मजबूत रहने की उम्मीद है. शनिवार को कीमत में आई गिरावट से भी खरीदारी बढ़ने की संभावना है. ओवरसीज मार्केट में सोना 1988 डॉलर प्रति आउंस है, जबकि चांदी का भाव 25.12 डॉलर प्रति आउंस है.

24 कैरेट गोल्ड का नया भाव

IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, आज 24 कैरेट सोने का क्लोजिंग भाव 6019 रुपए प्रति ग्राम रहा. 22 कैरेट का भाव 5875 रुपए, 20 कैरेट का भाव 5357 रुपए, 18 कैरेट का भाव 4875 रुपए और 14 कैरेट का भाव 3882 रुपए प्रति ग्राम रहा. 999 प्योरिटी वाली चांदी का भाव आज 74773 रुपए प्रति किलोग्राम रहा.

सोने में केवल 6 फीसदी का निवेश

संपत्ति सलाहकार नाइट फ्रैंक इंडिया  की रिपोर्ट के मुताबिक, HNIs ने अपने निवेश में केवल 6 फीसदी गोल्ड में लगाया. UHNWI ने साल 2022 में सोने में वैश्विक स्तर पर औसतन तीन फीसदी और एशिया प्रशांत क्षेत्र में चार फीसदी निवेश किया.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें