Gold Price outlook 2024: साल 2024 में सोने की कीमत 2,060 डॉलर से 2,090 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंचने की संभावना है. लेकिन अगर यह 2035 डॉलर के आसपास रहता है, तो किसी भी करेक्शन पर कीमतें 2,115 डॉलर के स्तर को भी पार कर सकती हैं. ये बात एमके वेल्थ मैनेजमेंट की एक रिपोर्ट में कही गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी दरों में वृद्धि के कारण उच्च वैश्विक मुद्रास्फीति के बावजूद सोने की कीमत में तेजी नहीं आई या इसे सीमित कर दिया.

अभी 2050 डॉलर पर पर गोल्ड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीली धातु पिछले छह महीनों के निचले स्तर से उछलकर 2,000 डॉलर प्रति औंस से ऊपर के स्तर पर पहुंच गई है और वर्तमान में यह 2,050 डॉलर पर है. अन्य मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के मूल्यह्रास और डॉलर सूचकांक में गिरावट के साथ उछाल संभव थी कि अमेरिकी ब्याज दरें और विशेष रूप से अमेरिकी आधिकारिक दर नीति बहुत जल्द नरम हो सकती है.

1980 डॉलर पर गोल्ड के लिए अच्छा सपोर्ट

2,035 डॉलर से नीचे तकनीकी रूप से, 2,010 डॉलर पर और फिर 1,980 डॉलर के स्तर पर अच्छा समर्थन है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कीमतों में बढ़ोतरी पहले प्रतिरोध स्तर तक जारी रहने की उम्मीद है, जो 2,080-2,090 डॉलर के स्तर पर है.